जिले में कोरोना की बढ़ती रफ्तार, 16 नये मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव मरीजों आंकड़ा पहुंचा 44

बालाघाट. जनवरी में जिले में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. जहां 2 जनवरी को मनाली और दिल्ली से आये दो मरीजांे को मिलाकर कोरोना का आंकड़ा बढकर 4 था, वहीं महज 10 दिनों में आंकड़ा 44 तक पहुंच गया है. हालांकि यह आंकड़ा और ज्यादा है, किन्तु इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों के डिस्चार्ज होने से आंकड़े में कमी है, लेकिन जिले में कोरोना की बढ़ती क्रम में संख्या चिंता का विषय है, बावजूद इसके कोरोना नियमों की अनदेखी और बेपरवाही देखी जा रही है.  

12 जनवरी को फिर 16 नये लोगों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन्हंे मिलाकर जिले में कोरोना एक्टिव मरीजो का आंकड़ा बढ़कर 44 हो गया हैं. हालांकि 12 जनवरी को ही 06 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. 12 जनवरी को जिले के जिन 16 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है. उनमें भरवेली का 01, बालाघाट वार्ड नंबर-11 के 02, वार्ड नंबर-23 का 01, वार्ड नंबर-06 का 01, वार्ड नंबर-33 का 01, वार्ड नंबर-32 का 01, जिला जेल का 01, बिरसा तहसील के ग्राम रमगढ़ी का 01, चारटोला का 01, खैरलांजी तहसील के ग्राम  कुम्हली का 01 एवं खैरलांजी का 01, किरनापुर तहसील के अंतर्गत हट्टा-सिवनी का 01 तथा वारासिवनी के वार्ड नंबर-02 के 02 एवं वार्ड नंबर-08 का 01 मरीज शामिल है. इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 44 हो गई है. जिले में 12 जनवरी तक कुल 9173 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 9059 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले मे 12 जनवरी तक 70 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. बालाघाट जिले में 12 जनवरी 2022 तक कोरोना टेस्ट के लिए 03 लाख 56 हजार 190 सेंपल लिए जा चुके हैं. जिले के अस्पतालों में कोरोना का संभावित कोई भी मरीज भर्ती नहीं हैं. 12 जनवरी को कोरोना टेस्ट के लिए 859 मरीजों के सैंपल एकत्र किये गये है और 540 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिले के 1114 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना शेष है.  

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए बालाघाट जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें और दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. भीड़ वाले स्थानों एवं कार्यक्रमों में जाने से बचें.


Web Title : RISING CORONA SPEED IN DISTRICT, 16 NEW PATIENTS TO BE ADDED TO ACTIVE PATIENTS IN THE DISTRICT