कलेक्टर की समझाईश पर अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने की हड़ताल खत्म, आज से काम पर लौटेंगे उपयंत्री, सचिव और रोजगार सहायक

बालाघाट. जिला पंचायत सीईओ की कार्यप्रणाली को लेकर नाराज ग्रामीण विकास विभाग के अमले मनरेगा संविदा उपयंत्री, सचिव और रोजगार सहायक, अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर सामूहिक अवकाश हड़ताल पर चले गये थे. जिससे ग्रामीण विकास के कार्यो पर इसका सीधा असर पड़ा था. अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर हड़ताली उपयंत्री, सचिव और रोजगार सहायक, सीईओ के स्थानांतरण की मांग पर अड़े थे और गत 11 जनवरी से सामूहिक अवकाश पर चले गये थे, लेकिन 12 जनवरी को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा से संयुक्त मोर्चा प्रतिनिधिमंडल की चर्चा के दौरान वरिष्ठ अधिकारी के मिले आश्वासन के बाद मोर्चा ने अपनी हड़ताल को वापस ले लिया है और 13 जनवरी से काम पर जाने का ऐलान किया है.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल डिप्लोमा इंजीनियर्स एशोसिएशन कार्यकारी जिलाध्यक्ष इंजी. गजेन्द्र कठाने ने बताया कि सीईओ की मानसिक परेशान करने वाली कार्यप्रणाली से तकनीकि और ग्रामीण विकास का अमला नाराज था. जिसको लेकर संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में गत 11 जनवरी से सभी सामूहिक अवकाश पर चले गये थे. आज 12 दिसंबर को कलेक्टर साहब द्वारा प्रतिनिधिमंडल को सीईओ द्वारा की गई कार्यवाही और भविष्य में किसी भी तरीके की होने वाली परेशानी को लेकर चर्चा का भरोसा दिलाया और समझाया. जिसके बाद हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया गया है. अधिकारी और कर्मियों के बीच पैदा हुए तनाव को जिस सरलता के साथ कलेक्टर साहब ने सुलझाने का प्रयास किया है, उसके प्रति संयुक्त मोर्चा और एशोसिएशन उनका आभार व्यक्त करता है. 13 जनवरी से सभी सामूहिक अवकाश पर गये उपयंत्री, सचिव और रोजगार सहायक, अपने काम पर लौट जायेंगे.


Web Title : OFFICIALS, EMPLOYEES, JOINT FRONT STRIKE ENDS ON COLLECTORS ADVICE, DEPUTY ENGINEER, SECRETARY AND EMPLOYMENT ASSISTANT TO RETURN TO WORK FROM TODAY