सीबीएसई में छात्राओं ने मारी बाजी, 12 वीं में कटंगी के गोल्डन टुलिप के बागंमय पंवार रहे टॉप

बालाघाट. 13 मई को सीबीएसई का 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया. जिले के सीबीएसई स्कूलो में 10 वीं और 12 वीं बोर्ड का परीक्षा काफी अच्छा रहा. 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंको से पास होने वाले परीक्षार्थियो में छात्राओं की संख्या ज्यादा है. जबकि कटंगी के गोल्डन ट्यूलीप सीबीएसई स्कूल के बागंमय पंवार ने साईंस विषय में सर्वाधिक 97. 4 प्रतिशत अंक अर्जित किया है.  पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य पंकज जैन ने बताया कि जिले में 10 वीं और 12 वीं के सीबीएसई परीक्षा परिणाम काफी अच्छे रहे है. उन्होंने बताया कि जिले में 10 वीं की परीक्षा में 1182 और 12 वीं की परीक्षा में 742 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.  सीबीएसई 10 वीं में जेएनवी की छात्रा यशवी तुरकर ने 97. 6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है. इसी प्रकार पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा रिशिका चौधरी ने 97. 2 प्रतिशत के द्वितीय और हिमानी हरिनखेरे ने 97 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है.  

वहीं सीबीएसई की 12 वीं बोर्ड में साईंस विषय में गोल्डन टुलिप स्कूल कटंगी के छात्र बागंमय पंवार ने 97. 4 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है. इसी तरह जेएनवी के मानस ठाकुर ने 95. 4 प्रतिशत के साथ द्वितीय और कुलदीप तुरकर ने 95. 2 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान हासिल किया गया. वहीं कामर्स संकाय में जेएनवी स्कूल के आयुष नगपुरे ने 95. 4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय की दिया अग्रवाल ने 95 प्रतिशत के साथ द्वितीय और जेएनवी के आशु भोयर ने 94. 8 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान हासिल किया गया. जबकि मानविकी (ह्यूमैनिटीज) विषय में गुरूदेव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशी कोचर ने 92. 4 प्रतिशत के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है.  

शत प्रतिशत रहा पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय का परिणाम

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य पंकज जैन ने बताया कि केन्द्रीय बोर्ड द्वारा जारी किए सीबीएसई 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा. 12 वीं में साईंस और कामर्स संकाय में दर्ज 54 छात्र, छात्राओं ने सफलता अर्जित की है. इसी तरह 10 वीं मंे दर्ज 79 छात्र, छात्राओं मंे सभी परीक्षा में सफल रहे है. उन्होंने कहा कि इसका पूरा श्रेय पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय समिति के अध्यक्ष कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा जी और विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं को जाता है. जिनके अथक प्रयास से यह परीक्षा परिणाम संभव हो सका है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 8 छात्र, छात्राओं ने 90 प्रतिशत और 12 वीं बोर्ड में 7 परीक्षार्थियों 90 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा पास की है.

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में 10 वीं परीक्षा में विद्यालय की रिषिका चौधरी ने 97. 2 प्रतिशत, हिमानी हरिनखेड़े ने 97 प्रतिशत, प्रेरणा मेश्राम ने 96. 2 प्रतिशत, गुर्वी ठाकरे ने 95. 6 प्रतिशत, देवव्रतसिंह बानो ने 94 प्रतिशत, सुहानी चौधरी ने 93. 8 प्रतिशत, तनिष्का पटले ने 93. 4 प्रतिशत, धनश्री तुरकर 91. 6 प्रतिशत, दिव्यांका पंचे ने 89. 8 प्रतिशत और इशानसिंह ठाकुर ने 88 प्रतिशत अंक अर्जित किए है.  

इसी प्रकार 12 वीं बोर्ड में दिव्या अग्रवाल ने 95 प्रतिशत, तनिष मात्रे ने 94. 4 प्रतिशत, गितिका गायधने ने 93. 2 प्रतिशत, महक बागडे ने 92. 8 प्रतिशत, वेदिका राजपूत ने 90. 6 प्रतिशत, अमयपुरी गोस्वामी ने 90 प्रतिशत, लक्ष्य शरणागत ने 90 प्रतिशत, पहल चौहान ने 89. 8 प्रतिशत,  रिया जैन ने 89. 8 प्रतिशत और अंजली कुल्हाड़े ने 89. 6 प्रतिशत अंक अर्जित किए है.

Web Title : BAGMAY PANWAR OF KATANGIS GOLDEN TULIP TOPPED THE CBSE CLASS 12 EXAM