बकोड़ा में नाडेप निर्माण पर रोक लगाने ग्रामीण ने सौंपा सीईओ को ज्ञापन, ग्राम से दूर बनने पर बताया औचित्यहीन, राजमार्ग बनने पर जमींदोज हो सकता है नाडेप

लालबर्रा. जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत बकोड़ा के वार्ड क्रमांक 14 निवासी योगेंद्र कुमार तत्वेदी ने 10 जनवरी को जनपद कार्यालय पहुंचकर ग्राम में नाडेप निर्माण में बरती जा रहीं अनियमितता एवं नियम विरूद्ध तरीके से किये जा रहे निर्माणकार्य की जांच किये जाने की मांग को लेकर सीईओ चंदरसिंह मंडलोई को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में योगेन्द्र कुमार ने उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत बकोड़ा स्थिता सांई मंदिर के पास बगैर आबादी क्षेत्र में बालाघाट और वारासिवनी रोड के समीप सरपंच श्रीमती पुष्पा श्रीराम नागेश्वर एवं प्रभारी सचिव धर्मेन्द्र ठाकरे द्वारा नाडेप का निर्माण किया जा रहा है. जो राजमार्ग रोड से महज 7 फिट दूरी पर ही सड़क से सटाकर बनाया जा रहा हैं. जबकि विधानसभा चुनाव पूर्व सड़क के दोनो ओर 40-40 फीट की दूरी से अतिकमण हटाने की कार्यवाही की गई थी. ऐसी स्थिति में राजमार्ग का चौड़ीकरण होता है तो उक्त नाडेप को जमीदोज करना पड़ेगा. जिससे शासन को लाखों रूपयों का नुकसान हो सकता है. यही नहीं उक्त नाडेप में किसी भी ग्रामवासी द्वारा कचरा डालने सड़क पार कर जाने-आने के दौरान किसी भी चौपहिया, दोपहिया वाहनों से दुर्भाग्यपूर्ण रूप से दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है. अगर कोई दुर्घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मांग की है की निर्माण को तत्काल बंद कराया जाये और निर्माणाधिन नाडेप को हटाने की कार्यवाहीं की जाए. साथ ही नाडेप में व्यय की गई राशि की वसूली सरपंच एवं सचिव से कर नाडेप को आबादी क्षेत्र में बनाया जावें ताकि वह ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित हो.

शिकायतकर्ता योगेंद्र कुमार तत्वेदी ने बताया की जिस स्थान पर नाड़ेप का निर्माण हो रहा है. वह आबादी क्षेत्र से दूर सड़क के उस पार बनाया जा रहा है. जबकि चुनाव पूर्व प्रशासनिक अमले द्वारा सड़क के दोनों और 40-40 फीट नापझोप कर व्याप्त अतिक्रमण को बुलडोजर की सहायता से तोड़ दिया गया था, लेकिन ग्राम के  सरपंच एवं सचिव द्वारा सड़क से महज 6-7 फिट की दूरी पर ही नाडेप का निर्माण किया जा रहा हैं. जो औचित्यहिन साबित हो रहा हैं. जबकि निकट भविष्य में राजमार्ग का चौड़ीकरण हुआ तो लाखों रुपयों की लागत से निर्मित उक्त नाड़ेप जमीदोस हो जाएगा. ऐसी स्तिथि में नाडेप निर्माण में व्यय की गईं राशि की वसूली सरपंच एवं सचिव से की जानी चाहिए.  


Web Title : VILLAGER SUBMITS MEMORANDUM TO CEO TO STOP CONSTRUCTION OF NADEP IN BAKODA, SAYS IT IS NOT JUSTIFIED IF HIGHWAY IS BUILT