आदर्श पॉलीटेकनिक महाविद्यालय खोलें जाएंगे- मंत्री डॉ. शाह

बालाघाट. प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री ड़ॉ. विजय शाह बुधवार को बैहर के एक दिवसीय भ्रमण पर आदिवासी महाविद्यालय छात्रावास की बालिकाओं और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने आवासीय परिसर में शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने जनजातीय वर्ग के लिए शासन द्वारा आने वाले समय मे मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदर्श पॉलीटेकनिक महाविद्यालय निर्मित किये जाएंगे. जिसमें 80 प्रतिशत जनजातीय विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. इसी में एससी एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को भी पढ़ने का अवसर मिलेगा. इसके लिए पॉलीटेकनिक महविद्यालय के अधिकारी को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए है. जनजातीय मंत्री डॉ. शाह एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने चार मंजिला भवन देखकर लिफ्ट की जानकारी ली. बताया गया कि लिफ्ट के लिए स्थान खाली रखा गया है मगर लिफ्ट नही लगाई गई. उन्होंने तुरंत निर्माण शाखा भोपाल को अवगत कराया. साथ ही विभागीय अधिकारियों को 15-15 एकड़ में स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए है. उन्होंने विशेष तरह के विद्यालयों में सफाई कर्मियों की भर्ती करने के भी निर्देश दिए है. इसके अलावा उन्होंने महाविद्यालयीन एवं हायर सेकेंडरी की बालिकाओं से कहा मंडला में पॉलीटेकनिक खोला गया है. हाई स्कूल पास होने के बाद प्रवेश लिया जा सकता हैं. विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए पॉलीटेकनिक के दल को बुलाकर प्रवेश और अवसर तथा सीटों के बारे में कार्यशाला कर प्रवेश के लिए प्रेरित करें. जनजातीय मंत्री डॉ. शाह ने एकलव्य परिसर में पौधरोपण भी किया.  


Web Title : MODEL POLYTECHNIC COLLEGES WILL BE OPENED: MINISTER DR. SHAH