सड़क हादसा: विधायक मधु भगत ने पेश की मानवता की मिसाल, घायलों को अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

बालाघाट. जिले में रोजाना ही सड़क हादसे सामने आ रहे है, जिसमें अधिकांश मामलो में तेज रफ्तार सड़क हादसो की वजह बन रही है. शनिवार को भी जिले के चरेगांव के आगे नेहरा नदी के पास मोड़ पर एक मोटर साईकिल के अनियंत्रित होकर पलटने से दो लोग घायल हो गए. इसी दौरान बालाघाट में 29 जून को आयोजित सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे विधायक मधु भगत ने घटनास्थल पर लोगों की भीड़ देखी. जब वे, यहां रूके तो देखा कि दो लोग घायल थे, जिन्हें तत्काल उपचार उपलब्ध हो सके, इसके लिए पहले उन्होंने एम्बुलेंस और पुलिस को फोन किया, लेकिन देरी होने के कारण वह घायलों को ही अपने ही वाहन में बैठालकर, जिला अस्पताल पहुंचे. जहां मरीजो का उपचार और उन्हें भर्ती कराने के बाद वह कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हुए.

विधायक मधु भगत ने कहा कि अक्सर, नेहरा नदी के पास मोड़ पर हादसे होते रहते है. जहां सड़क हादसे में दोनो घायलों को त्वरित उपचार करवाने मानवीय दृष्टिकोण से, घायलो को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दुर्घटना मामले में घायलों को त्वरित उपचार ही उनकी जान बचा सकता है, ऐसे में कोई भी दुर्घटना में घायलों को देखकर उसे नजरअंदाज ना करे. बल्कि उसे अस्पताल पहंुचाकर त्वरित ईलाज उपलब्ध कराए. यदि वह ना चाहे तो पुलिस भी उनसे ज्यादा पूछताछ नहीं करेगी, लेकिन त्वरित मदद, व्यक्ति की जान बचा सकती है.  बताया जाता है कि मगरदर्रा केवाटोला निवासी 50 वर्षीय धनीराम पिता चुन्नीलाल मर्सकोले और 43 वर्षीय धन्नु पिता बाबुलाल रिनायत, सुबह सूर्या गए थे. जहां से वापस लौटते समय, नेहरा नदी के पास मोड़ पर उनकी मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दोनो घायल हो गए. जिसमें धन्नु को ज्यादा चोटें है, जबकि धनीराम को मामुली चोटें है.

Web Title : ROAD ACCIDENT: MLA MADHU BHAGAT SETS EXAMPLE OF HUMANITY, TAKES INJURED TO HOSPITAL IN HIS VEHICLE