शासन की विकास यात्रा का बहिष्कार करेगा सरपंच संघ-वैभवसिंह,एमएमएस को वापस ले सरकार

बालाघाट. विगत 31 जनवरी को भोपाल में सरपंच संघ की बैठक में पंचायतो में मजदूरों की हाजिरी के लिए लागु किये गय एमएमएस के विरोध सहित अन्य मांगो को लेकर  प्रस्ताव पारित किया गया था. जिसमें सरकार से एमएसएस सहित पंचायतो और सरपंच से जुड़ी अन्य मांगो के निराकरण नहीं होने पर 5 फरवरी से निकाली जाने वाली सरकार की विकास यात्रा के बहिष्कार का ऐलान किया गया था, बावजूद इसके तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक सरपंच संघ के मांगो के निराकरण को लेकर सरकार द्वारा कोई कदम उठाया गया हो, ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है. जिससे सरपंचो में आक्रोश है. जिला सरपंच संघ जिलाध्यक्ष वैभवसिंह बिसेन ने दूरभाष पर चर्चा करते हुए कहा कि भोपाल में सरपंच संघ की बैठक और सरकार को ज्ञापन देने के बाद भी सरकार सरपंचो को लेकर गंभीर नहीं है. जिससे सरपंच संघ ने घोषण की है कि जिले में आगामी 5 फरवरी से निकल रही शासनक ी विकास यात्रा का विरोध किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिला सरपंच संघ दलीय भावना से परे होकर सरपंच साथियों के हित और हक में यह निर्णय ले रहा है. जिसमें उन्होंने जिले के सभी सरपंच साथियों से एकजुटता के साथ विकास यात्रा के बहिष्कार का आह्रवान किया है, उन्होंने कहा कि हम पहले ग्राम की जनता के प्रति जवाबदेह जिम्मेदार पद पर है, जिसके बाद हम दल से जुड़े है, उन्होंने सरपंचो से अपील की कि इस आंदोलन में भले ही प्रत्यक्ष रूप से रोजगार सहायक और सचिव का सहयोग ना हो, लेकिन वह हमारे साथ है. उन्हांेने जिले के हर सरपंच साथियों से सरपंच संघ के निर्णय पर साथ खड़ा होने की बात कहत हुए कहा कि यदि कोई सरपंच भ्रमित होकर या राजनीतिक दबाव में विकास यात्रा से जुड़ता है तो भविष्य में संगठन, उसके हितो और उसकी समस्याओं पर उसके साथ खड़ा रहने को लेकर विचार करेगा.  


Web Title : SARPANCH SANGH VAIBHAV SINGH WILL BOYCOTT THE GOVERNMENTS DEVELOPMENT JOURNEY, THE GOVERNMENT SHOULD WITHDRAW MMS