बसंत पंचमी पर सरस्वती स्कूल में किया गया विद्यारंभ संस्कार

वारासिवनी. सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विधालय में बंसत पंचमी पर 51 वेदी हवन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर तीन से सात वर्ष के भैया बहनो का विधारंभ संस्कार करवाया गया. इस दौरान गायत्री षक्तिपीठ बालाघाट से बुद्वसिंह पारधी, पन्नालाल नगपुरे, रामलाल शरणागत, वाय. डी. पटले, चैतराम सिंह, किरण ठाकरे, प्रेमलता बिसेन, पूर्णिमा बिसेन, पीतमलाल बोपचे उपस्थित थे. जिनके द्वारा विधि विधान एवं मत्रोंच्चार हवन और विधारंभ संस्कार करवाया गया. जिसमे 318 बच्चों का संस्कार किया गया है. जिसके बाद सभी बच्चों से डायरी, पेसिंल से षुभचिन्ह धर्म अनुसार बनवाया गया. साथ ही उन्हें संस्कार पुस्तक भेंट की गई. जिसमे स्तुती, सरस्वती वंदना, बच्चो को संस्कारित योग्य बनवाने बातें से भरी पुस्तकें प्रदान की गई.

इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे. कार्यक्रम में संगीतमय प्रवचन एवं भजन लीला का उपस्थित गणमान्य नागरिको ने पुण्यलाभ भी लिया. संपूर्ण कार्यक्रम विधालय समिति के अजित जैन, संजय मानदाता, श्री तिवारी, डिलेन्द्र देशमुख, तिलक पारधी, विजय तेलास्कर, राजेष सिंघई, शिरिश खंडेलवाल, शिवदयाल बोपचे, जितेन्द्र टेंभरे, संजय ताम्रकार, विधालय प्राचार्य रवेन्द्र गौतम और विधायल आचार्य मौजदू थे. मां गायत्री जी की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन कर प्रसाद वितरण किया गया.  


Web Title : SCHOOL RITES PERFORMED AT SARASWATI SCHOOL ON BASANT PANCHAMI