भरवेली मॉयल के आईएमबी प्लांट में शार्ट सर्किट से लगी आग

बालाघाट. 29 दिसंबर की शाम लगभग 6-7 बजे के दरमियान भरवेली मॉयल के आईबीएम प्लांट में एकाएक आग के शोले उठने से अफरा-तफरी फैल गई है. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है लेकिन बताया जाता है कि आगजनी से आईबीएम प्लांट में लगी मशीनरी को काफी नुकसान पहुंचा है, हालांकि अभी नुकसान का आंकलन कितना है, यह सामने नहीं आया है. भरवेली मॉयल प्रबंधक श्री भाटी ने प्लांट में आग की पुष्टि करते हुए कहा कि आग बुझाने के बाद ही हुए नुकसान के बारे में कुछ कहा जा सकता है.

बताया जाता है कि मॉयल के आईएमबी प्लांट में अंडरग्राउंड खदानों से निकाले गये मॉयल को साफ करने का काम किया जाता है. मिली जानकारी अनुसार प्लांट में शाम 5. 30 बजे की शिफ्ट खत्म हुए चंद मिनट ही बीते थे कि एकाएक प्लांट में आग के शोले उठने लगे. यही हादसा यदि पहले हुआ होता तो संभवतः मजदूरों की जान को भी नुकसान हो सकता था. बहरहाल भरवेली मॉयल के आईएमबी प्लांट में आग की सूचना के बाद फायर वाहनों से आग पर काबु पा सका. आईएमबी प्लांट में आग से कंपनी को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसकी पूरी जांच के बाद ही नुकसान का आंकड़ा सामने आ पायेगा.


Web Title : SHORT CIRCUIT FIRE AT IMB PLANT IN BHARVELI MOIL