श्री योग वेदांत सेवा समिति ने ऋषि प्रसाद के रूप में किया आमरस का वितरण

बालाघाट. श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में 9 अप्रैल रविवार को संतश्री आशारामजी बापूजी के पावन प्रेरणा से विश्व सेवा सत्संग दिवस और पूज्य सदगुरुदेव जी के मंगलमय 87 वें अवतरण दिवस के निमित्त मानव मात्र में भगवद भाव रखकर सहृदय से, लगभग 8000 लोगो में ठंडा शीतल आमपना पेय, वेद उपनिषद, पुराणों पर आधारित 2300 ऋषि प्रसाद ग्रंथ  वितरण किया गया.  

समिति कोषाध्यक्ष गोपाल मंगलानी ने सेवा के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान समिति सदस्य विनोद सचदेव,  जी. एल. कटरे, एच. एल. पटले, डी. के. चौधरी, ईश्वर मंगलानी, लालचंद पेसवानी, चेतन चौहान, नंदकिशोर चौधरी, किशोर सचदेव, रेजलाल हरड़े, गन्नु नाथानी, शंकर सचदेव, सुरेंद्र राहंगडाले, योगेश्वर गौतम, मनीष पेसवानी, विकास सचदेव, सागर हनवत, रवि जी, हरि हरदे, शुभम नेवारे, सत्यम हरदे, शुभम मंगलानी, राकेश पंचेश्वर, तनीस खैरवार,तन्मय खैरवार, मनोज कावरे, गगन कावरे, तपेस कावरे, ऋषि रंगलानी महिला समिति के सदस्यों में मीना विश्वकर्मा, किरण सावरे, बाला मंगलानी, मीना रंगलानी, आरती वाधवानी सहित अन्य अनुयायियों अनवरत आमपना वितरण की सेवा कीं संस्था प्रमुख ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वस्थ जीवन, सुखी जीवन,सम्मानित जीवन है. इसके साथ साथ भारत पुनः विश्वगुरु बने. इसकी संकल्पना करता है, समिति अध्यक्ष राजेंद्र रंगलानी सभी सेवको को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे दैविय कार्य समाज में होने से आपसी सामंजस्य बनती है.


Web Title : SHRI YOGA VEDANTA SEVA SAMITI DISTRIBUTES AMRAS IN THE FORM OF RISHI PRASAD