भारत-तिब्बत समन्वय संघ के महिला विभाग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनी श्रीमती एलकर

बालाघाट. जिले की वरिष्ठ महिला नेत्री एवं पूर्व भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती लता एलकर को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और सक्रियता को देखते हुए संघ के आयाम भारत-तिब्बत समन्वय संघ (बीटीटीएस) के महिला विभाग का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. जिसके बाद से उन्हेें बधाई देने वालों का तांता लगा है. गौरतलब हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ संचालक रज्जू भैया और तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा द्वारा इस संघ का गठन किया गया था. जिसका उद्देश्य भारत-तिब्बत एवं सीमा से जुड़े लोगों को संगठित कर लक्ष्य प्राप्त करना है और इसमें वह अग्रसर है. जिससे देश के बड़े-बड़े लोग जुड़े है, जिसमें श्रीमती लता एलकर के रूप में बालाघाट को प्रतिनिधित्व मिलना, जिले के गौरव का विषय है. गौरतलब हो कि कभी प्राचीन भारत का हिस्सा रहा तिब्बत आज चीन से अपनी स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रहा है.  

भारत-तिब्बत समन्वय संघ के महिला विभाग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनी श्रीमती लता एलकर ने प्रेस से की गई संक्षिप्त चर्चा में बताया कि यह संघ के विभिन्न आयामों में यह भी एक आयाम हैै. जिसमें महिला विभाग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व मुझे मिला है. प्राचीन भारत में तिब्बत हमारा अंग रहा है. समयानुसार यह बदला और चीन ने तिब्बत को अधिगृहित कर उनके धर्मगुरू दलाई लामा को भगा दिया. उसके बाद धर्मगुरू दलाई लामा को भारत में शरण मिली, लेकिन उस समय की सरकारों से उन्हंे कोई सहायता मिलना संभव नहीं था. जिसके बाद संघ ने इसे अपने हाथ में लिया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ संचालक रज्जू भैया और तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा द्वारा इस संघ का गठन किया गया. जिससे देश के बड़े-बड़े लोग जुड़े है, हमारा प्रयास होगा कि तिब्बती संस्कृति और भारत का समन्वय बनाये रखे. चीन के आक्रमण और उसकी प्रताड़ना को झेल रहे तिब्बत की समस्या से हम लोगों को वाकिफ कराये. तिब्बतियों के साथ अपना भाईचारा बनाये रखे. पूरे देश शिवभक्त है और तिब्बत में स्थित कैलाश मानसरोवर शिव का स्थान है, जिस पर सबकी आस्था है, संघ के माध्यम से कैलाश मानसरोवर की यात्रा कराई जाती है. हमारे तिब्बती और भारत की संस्कृति बनी रहे, व्यवहार और भाईचारा बना रहे. यही संघ का उद्देश्य है और हम हमेशा कर्तव्यशील रहकर यह बनाने का प्रयास करेंगे.


Web Title : SMT. ELKAR APPOINTED NATIONAL VICE PRESIDENT OF WOMENS DEPARTMENT OF INDO TIBETAN COORDINATION ASSOCIATION