सामाजिक सजगता तथा जागरूकता ही कोरोना महामारी से लड़ने का निर्णायक अस्त्र है-गौरीशंकर बिसेन, टीम मौसम ने सूखा राशन और स्वनिर्मित मास्क किया विपरीत

बालाघाट. सामाजिक असमानता को दूर करने और वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने वाले, महान समाज सुधारक, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की 129 वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक नमन करने के बाद आदरांजली पूर्वक महामना के बताए मार्गों पर चलकर 14 अप्रैल को प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने जनता जनार्दन की सेवा के लिए कदम बढ़ाया. उन्होंने शहर के गौरी शंकर नगर और वार्ड क्रमांक 24 जाकर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश त्रिवेदी के पिताजी की याद में जरूरतमंद परिवारों को त्रिवेदी परिवार एवं टीम मौसम के सहयोगी सदस्यों की ओर से 400 से अधिक परिवारों को राशन तथा अन्य जरूरी राहत पहुंचाई. वहीं इस दौरान गौरीशंकर नगर के बौद्ध विहार में भगवान बुद्ध उपं डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर की मूर्ति पर फूल अर्पित कर नमन किया. इस दौरान श्री बिसेन ने कहा भारत के सुरक्षित भविष्य के लिए हम सभी को मिलकर करोना जैसी महामारी से लड़ना होगा. हम सभी के सम्मिलित प्रयास और सामाजिक सजगता तथा जागरूकता ही इस महामारी से लड़ने का निर्णायक अस्त्र है. विधायक बिसेन ने विनम्र अपील है कि हम सभी लाकडाउन के नियमों के तहत घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. जरूरतमंद लोगों के साथ हमारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार तो खड़ी ही है. मैं स्वयं भी अपनी ओर से हर जगह पहुंचने और हर संभव मदद का प्रयास कर रहा हूं और सभी वे लोग जो जरूरतमंद परिवार या लोगों की मदद कर सकते हैं अपने सामर्थ्य अनुसार जरूर मदद करें और प्रधानमंत्री जी द्वारा दिलाये गये सात संकल्पों का पालन करें.

पीड़ित की सेवा ही मां भारती की सच्ची सेवा-मौसम हरिनखेरे

कोरोना संक्रमण से लड़ने तैयार टीम मौसम ने भी कोरोना योद्धाओं के मार्फत सूखा और वामा संगठन की महिला सदस्यों द्वारा निर्मित कपडे के मास्क वितरित किये गये. राहत सामग्री प्रदाय करते समय युवा नेत्री मौसम हरिनखेरे ने कहा पीड़ित, वंचित और द्रवित लोगों की सेवा ही मां भारती की सच्ची सेवा है. इसी भावना के साथ लोगों की मदद के लिए हम सभी जुटे हुए हैं. इस विषम परिस्थिति में धैर्य और संकल्प के साथ सजगता और सावधानी बरतना निहायत जरूरी है. चाहे कुछ भी हो जाए बेवजह हमें घर से बाहर नहीं निकलना है, तालाबंदी की पाबंदी का हर हाल में पालन करना होगा. घर पर रहे, सुरक्षित रहे, यही मूल मंत्र हमें इस बीमारी से बचायेगा. इस मौके पर विधायक श्री बिसेन संग कोरोना योद्धा सुरजीत सिंह ठाकुर, गजेन्द्र भारद्वाज, दिनेश त्रिवेदी, दिलीप चौरसिया, सत्यनारायण अग्रवाल, गुलशन भाटिया, शेखू वैध, रिषभ भाटिया, आदर्श दिक्षित, अमन गाँधी, शुभम रत्नेरे, अनिल भोंडेकर मौजूद थे.  


Web Title : SOCIAL AWARENESS AND AWARENESS IS THE DEFINING WEAPON TO FIGHT THE CORONA EPIDEMIC GARISHANKAR BISEN, TEAM WEATHER, DROUGHT RATIONS AND SELF MADE MASKS CONTRASTED