जल्द मिलेगी राहगीरों को वारासिवनी-कटंगी जर्जर मार्ग से मुक्ति,विधायक जायसवाल ने जताया मुख्यमंत्री शिवराज का आभार

वारासिवनी. मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि लंबे समय से जर्जर वारासिवनी-कटंगी मार्ग का निर्माण लगभग एक सप्ताह के अंदर प्रारंभ कर दिया जायेगा. यह मार्ग निर्माण लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत से होन जा रहा है. इस मार्ग के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है. श्री जायसवाल ने बताया कि पूरी तरह जर्जर हो चुके इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों एवं आसपास के ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. आम लोगो को हो रही परेशानी को देखते हुए हमारे द्वारा लगातार उच्चाधिकारियों से संपर्क कर उक्त मार्ग के निर्माण के लिए प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के चलते से इस मार्ग का निर्माण अभी तक रूका हुआ था. इस सड़क के निर्माण के लिए मेरे द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से भी मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मेरे सामने वित्त मंत्री से बात की. उन्होंने कहा कि लोन में तकनीकी दिक्कतो के कारण यह मार्ग नही बन पाया है. जल्द ही इस मार्ग की स्वीकृति मिल जायेगी और इस मार्ग का निर्माण शुरू हो जायेगा. विधायक जायसवाल ने कहा कि वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र की जर्जर हो चुकी सभी सड़को का जल्द से जल्द निर्माण करवाये जाने के प्रयास जारी है.


Web Title : SOON PASSERS BY GET RID OF WARANGAL KATANGI DILAPIDATED ROUTE, MLA JAISWAL EXPRESSES GRATITUDE TO CHIEF MINISTER SHIVRAJ