जाम में खेली जा रही अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला 31 को

लालबर्रा. मुख्यालय से लगभग 10 किमी. दूर ग्राम पंचायत जाम में एनसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 20 जनवरी से जारी गोल्डन कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन  31 जनवरी रविवार को फायनल मैच के साथ समारोहपूर्वक किया जायेगा. आयोजित फाइनल मैच विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष व लांजी विधायक सुश्री हिना कावरे के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मौसम हरिनखेडे की अध्यक्षता, पूर्व विधायक अशोक सिंह सरस्वार, नगर पालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे, समाजसेवी शेषराम रहांगडाले की विशिष्ट आतिथ्य एवं जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण मडावी, पूर्व जनपद अध्यक्ष डुलेन्द्र ठाकरे, ग्राम जाम प्रधान श्रीमती आशा युवराज ठाकरेले, पूर्व जनपद अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, जनपद उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, पूर्व जाम सरपंच हेमनलाल लिल्हारे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा अध्यक्ष भाऊराम गाडेश्वर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधुसूदन शर्मा, समाजसेवी रवि अग्रवाल, ज्ञान चंद शर्मा, निर्माण समिति सभापति किशोर पालीवाल, शैलेश सोनी के विशेष आतिथ्य  में  प्रारंभ होगा.

रविवार को टारगेट भिलाई और अपना क्लब नरसिंहपुर के मध्य सेमीफाइनल मैच प्रातः 9  बजे से खेला जायेगा. वहीं सेमीफाइनल मैच के विजेता टीम के साथ फाइनल मैच इलेवन नागपुर के मध्य दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा. आयोजित प्रतियोगिता में फाइनल का खिताब अपने नाम करने वाली टीम को प्रथम पुरस्कार 71000 रुपयें  एवं उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार 35000 रूपये व ट्राफी अतिथियों के हंसते वितरित किया जायेगा. इस अवसर पर जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम  का लुफ्त उठाकर सफल बनाने की अपील टूर्नामेंट संयोजक जाहिद खान, अध्यक्ष सत्येंद्र दमाहे, उपाध्यक्ष दुलीचंद नगपुरे, रामदेव शाकुरे, कोषाध्यक्ष राजीव लिल्हारे, शुभांक दमाहे, सचिव सत्यनारायण श्रीवास, मीडिया प्रभारी विनोद धामड़े, शैलेष लिल्हारे, इरशाद खान, आशिक खान, धर्मेन्द्र धामड़े, उमेश तिवारी, कार्यक्रम प्रभारी देवराज ठकरेले, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश लिल्हारे, सुरेन्द्र बलोने, अशोक नगपुरे, एनसीसी क्लब कमेटी अध्यक्ष डॉ. कपिल लिल्हारे, मैनेजर राजेश नगपुरे, कोच रमेश चौहान, उपाध्यक्ष सऊद खान, कोषाध्यक्ष नौशाद खान, सचिव अखिलेश तिवारी, संरक्षकगण अशोक लिल्हारे माही कृषि केन्द्र जाम, दीलिप लिल्हारे शाखा प्रबंधक, दीपलाल लिल्हारे, ज्ञानचंद तुलसीकर सहित अन्य आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामीणजनों ने की है.

Web Title : FINAL MATCH OF INTER STATE CRICKET TOURNAMENT BEING PLAYED IN JAM ON 31ST