महाविद्यालय के खिलाड़ी विद्यार्थियों को दिया गया खेल प्रतिभा पुरस्कार, राज्य एवं विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले 10 खिलाड़ी सम्मानित

बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राज्य एवं विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले महाविद्यालय विद्यार्थियों को खेल प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इसी के तहत आज 14 मार्च को पी. जी. कॉलेज के शहीद चंद्रशेखर आजाद हॉल मंे राज्य एवं विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न खेलो में प्रतिनिधित्व करने वाले महाविद्यालयीन खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

खेल प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, प्राध्यापक डॉ. रविन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. योगेश विजयवार, तारा सिंगराम और क्रीड़ा अधिकारी जसबीरसिंघ सौंधी मौजूद थे. कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य और प्राध्यापकों के हस्ते खेल प्रतिभा पुरस्कार के तहत खिलाड़ियों को नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया. खेल प्रतिभा पुरस्कार में कराते के लिए निधि नन्हेंट एवं ग्रेसी अड़मे, कबड्डी के लिए सरोज मरकाम, फुटबॉल के लिए विक्रांत सोनी, आशीष नाग, बॉस्केटबॉल के लिए रिषभ शर्मा, क्रिकेट के लिए मोहित चौधरी, हॉकी के लिए अमन टेंभरे और योगा के लिए परमेश्वर खरे एवं उज्जवल बहेटवार को सम्मानित किया गया.  

कार्यक्रम में डॉ. पीएस कातुरकर, अरविंद वासनिक, प्रोफेसर राकेश पटले, डॉ. रंजना खोंसला, प्रशांत डहाटे, एम कुरैशी, महावीर मरकाम, उषा सिंग, डॉ. पुष्पलता कमलेशिया, साजिया तबस्सुम, अर्चना सोनी, सुजाता साल्वे, दुर्गेश अगासे, लालसिंग सोलंकी, अरविंद पटले, खिलेश्वर ठाकरे, भूपेन्द्र ब्रम्हे, ताराचंद बरमैया, गजानंद कटरे सहित महाविद्यालय स्टॉप और छात्र, छात्रायें मौजूद थे.


Web Title : SPORTS TALENT AWARD GIVEN TO COLLEGE PLAYERS STUDENTS, 10 SPORTSPERSONS REPRESENTED AT STATE AND UNIVERSITY LEVEL HONOURED