ग्रीष्मकालीन संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारंभ, जीवन को उत्कृष्ट बनाने में श्रमण संस्कृति संस्थान का अनंत उपकार-जैन

बालाघाट. श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन संस्कार शिक्षण शिविरों का शुभारंभ महाकौशल अंचल के लगभग 51 स्थानों पर श्रमण संस्कृति संस्थान के स्नातक विद्वान पं. ’आयांश’ अभिषेक शास्त्री मझौली एवं पं. अक्षय शास्त्री की उपस्थिति में किया गया.

स्थानीय स्तर पर चित्र अनावरण, दीपप्रज्वलन, मंगल कलश की स्थापना एवं समागत विद्वत सम्मान के साथ शिक्षण शिविर में विधिवत रूप से कक्षाओं का संचालन भी किया गया. बालाघाट शहर के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में उद्घाटन समारोह क्षेत्रीय संयोजक अध्यक्ष श्रीमान सुशील जैन और सह संयोजक श्रीमती सोनिया, प्रतिमाधारी श्री पारसचंद,श्री अरुण, दरबारी श्री राजेन्द्र सहित अन्य सामाजिक लोगों की उपस्थिति में किया गया.  

दिगंबर जैन मंदिर से जुड़े हुए समस्त स्थानीय श्रावक एवं मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज के मंगलमय चित्र का अनावरण किया. सामागत विद्वानों एवं स्थानीय विद्वानों ने दीप प्रज्वलन का कार्य सम्पन्न किया. दस दिवसीय ज्ञान यज्ञ में मंगल कलश स्थापित कर शिविर के प्रारंभ की घोषणा की गई.  

शिक्षण शिविर में तत्वार्थसूत्र, छहढाला, इष्टोपदेश, भक्तामर स्तोत्र, बालबोध भाग प्रथम एवं द्वितीय के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी विधिवत रूप से संचालन किया जायेगा. क्षेत्रीय संयोजक अध्यक्ष सुशील जैन ने शिविर ने कहा कि श्रमण संस्कृति संस्थान का अनंत उपकार है जो प्रत्येक नगर और मंदिर में जाकर जिनवाणी के तत्वों का प्रसार करके हम सबके जीवन को उत्कृष्ट बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. इस अवसर पर उपाध्यक्ष संदीप, पाठशाला अध्यक्ष सोनिया, सचिव प्रियंका, महिला मंडल उपाध्यक्ष संगीता, सखी मंडल अध्यक्ष साधना का सहयोग सराहनीय रहा. संचालन संजय जैन द्वारा किया गया. शिविर के पूर्व आचार्य भगवन श्री 108 गुरुवर विधासागर जी महाराज के दर्शनार्थ कमेटी द्वारा पाठशाला समिति और बच्चों और समाज को बस द्वारा ले जाया गया.


Web Title : SUMMER SANSKAR TEACHING CAMP INAUGURATED, SHRAMAN SANSKRITI SANSTHAN IS GRATEFUL FOR MAKING LIFE EXCELLENT JAIN