पीएम आवास नहीं बनाने वाले पर प्रशासनिक एक्शन, तहसीलदार ने किया पीएम आवास का निरीक्षण

बालाघाट. तहसील बिरसा नगर पालिका मलाजखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत शासन द्वारा जिनके मकान नहीं है, उन्हें मकान तथा जिनके कच्चे मकान हैं उन्हें भी पक्का मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपए की राशि दी जा रही है, लेकिन देखा जा रहा है कि कुछ हितग्राही द्वारा प्रथम किस्त लेने के उपरांत भी कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं. कुछ लोगों ने कार्य अधूरा छोड़ दिया है. जिससे शासन की योजना को पलीता तो लग रहा है. साथ ही राशि का दुरुपयोग भी हो रहा है. इस दुरुपयोग को रोकने के लिए शासन सतर्क हो गया है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी प्रारंभ हो गई है. कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के आदेश अनुसार तहसीलदार राजू नामदेव एवं सीएमओ दिनेश वाघमारे द्वारा चिन्हित लोगों की लिस्ट न्यायालय तहसीलदार के कार्यालय में प्रस्तुत की गई है. जिनके ऊपर कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है. इस कार्रवाई के अंतर्गत पेशी प्रारंभ हो चुकी है. पेशी लेने के उपरांत तहसीलदार राजू नामदेव द्वारा दिनांक 15 जून को 20 हितग्राहियों के स्थल निरीक्षण किया गया. पांच हितग्राहियों सुधीर पिता हनुमत राव, सिंधु पारधी पिता हनुमत राव, सोमवती बाई पति परशुराम, नैनसिह धुर्वे पिता दुखु सिंह, गोमती बाई पति गजरसिंह द्वारा शासन की राशि वापस करने की सहमति प्रदान की. स्थल निरीक्षण में आबिदा पति अब्दुल रहीम, मोहम्मद शब्बीर पिता मोहम्मद नजीर, श्रीमती सुनीता पति सुरेश सेमन वल्के, गुलाब सिंह पिता शंकर, रैन सिह, दिलीप पिता भगवान इंदलसिंह, अमर सिंह पिता हिम्मत राव, मिश्रीलाल पिता मंगल, मानसिहं पिता तुसी, ऐसे 11 हितग्राहियों का स्थल निरीक्षण काम में अनियमितता पाए जाने पर पेशी निर्धारित कार्यालय में पेश होने का आदेश दिया गया. वही सोमवती श्रीवास पति राम प्रसाद साहब सिहं पिता महार राजकुमार मरकाम एवं इंदल सिंह पिता पूनउ जिनका कार्य प्रगति पर है. तहसीलदार राजू नामदेव द्वारा नापा के राजस्व कर्मचारियों को निर्देशित कर कार्य पूर्ण करने के लिए शेष राशि उनके खाते में डालने के लिए आदेशित किया गया. इस प्रकार शासन प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करने में एक्शन मूड में है.


Web Title : TEHSILDAR INSPECTS PM RESIDENCE AFTER ADMINISTRATIVE ACTION AGAINST MAN WHO DID NOT BUILD PM RESIDENCE