लालबर्रा गार्डन और तालाब में जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम का समापन

लालबर्रा. नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी लालबर्रा में 16 जून को प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन किया गया. इस अवसर पर लालबर्रा गार्डन और तालाब की साफ सफाई की गई साथ ही पौधारोपण किया गया. ज्ञात हो कि शासन द्वारा पर्यावरण दिवस 05 जून से 16 जून तक, संपूर्ण प्रदेश की ग्राम पंचायतों में जल संवर्धन संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण और पौधारोपण अभियान के लिए जल गंगा संवर्द्धन अभियान चलाया गया.

जिसका समापन कार्यक्रम लालबर्रा जनपद पंचायत स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से 16 जून को ग्राम पंचायत पांढरवानी जनपद पंचायत लालबर्रा के गार्डन तालाब में किया गया. अवसर पर मनरेगा प्रभारी एपीओ रूपेश एवने, सरपंच अनीस खान, पीसीओ श्री सोनेकर, एडीओ श्री रोकड़े, उपयंत्री योगिता गौतम, सहसचिव कृष्णा पंचेश्वर, सहित जनप्रतिनिधि गण, जनपद स्तरीय ग्राम पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.  


Web Title : COMPLETION OF JAL GANGA SAMVARDHAN PROGRAMME AT LALBARRA GARDEN AND TALAB