नक्सल प्रभावित बैगा बाहुल्य ग्राम में श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं छात्रवाहिनी संघ ने वितरित की खाद्य सामग्री पीड़ित मानवता की सहायता ही सबसे बड़ा पुण्य कार्य-भोज

बालाघाट. मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई बालाघाट विगत 18 वर्षों से सामाजिक, साहित्यिक, धार्मिक, एवं खेलकूद जैसे आयोजनों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रही है, छात्रवाहिनी संघ भी अपना अमूल्य योगदान कई दशकों से बालाघाट सहित संपूर्ण देश में अनवरत से दे रहा है. कोविड-19 नामक विश्वव्यापी महामारी का प्रकोप चहुँओर चरम पर है. श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष इंद्रजीत भोज ने बताया कि बड़े सौभाग्य की बात है कि बालाघाट जिले में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नही मिला है. हमे लॉक डाऊन का पालन हर हालत में करना ही है. श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं छात्रवाहिनी संघ ने इस महामारी से बचाव के लिए नगर के विभिन्न वार्ड को सेनेटाइज किया था. पीड़ित मानवता की सहायता के उद्देश्य से रेडक्रास सोसायटी में राहत राशि भी जमा की. इसी दौरान पता चला कि  नक्सल प्रभावित बैहर तहसील के बैगा बाहुल्य ग्राम पांढरपानी में ग्रामीण भूख से मरने की स्थिति में है, अंतिम छोर में बसे इस ग्राम में कोई भी राहत सामग्री या खाद्य सामग्री लेकर नहीं पहुंचा है. जिसकी जानकारी लगते ही ही श्रमजीवी पत्रकार संघ की टीम खाद्य सामग्री लेकर पांढरपानी ग्राम पहुंची. यहां बैगा ग्रामीणों को खाद्य सामग्री एवं अल्प राहत राशि पत्रकार संघ अध्यक्ष इंद्रजीत भोज द्वारा वितरित की. श्री भोज ने कहा कि यह बहुत ही विकट समय है, हमे इस समस्या से लड़ना है और हम घर में रहकर ही इस समस्या से लड़ सकते है. पीड़ित मानवता की सहायता करना सबसे बड़ा नेक एवं पुण्य कर्म है. इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष इंद्रजीत भोज के साथ बिरसा तहसील अध्यक्ष संतोष, जहरलाल अंगारे, चित्रसेन राहंगडाले, यशवंत, अनिकेत, सहित अन्य श्रमजीवी पत्रकार साथी मौजूद थे.


Web Title : THE WORKING JOURNALISTS ASSOCIATION AND THE STUDENTS ASSOCIATION DISTRIBUTED FOOD ITEMS IN THE NAXAL AFFECTED BAIGA DOMINATED VILLAGE, HELPING HUMANITY, THE GREATEST CHARITABLE BANQUET