जिले में अब तक 12 इंच बारिश, सबसे अधिक वारासिवनी तहसील और सबसे कम खैरलांजी में हुई वर्षा

बालाघाट. जिले में 1 जून से 17 जुलाई तक केवल 12 इंच ही वर्षा हुई है, जो बीते वर्ष से कम है. 17 जुलाई शाम को भू-अभिलेख कार्यालय से जारी हुए बारिश के आंकडे़ के अनुसार सबसे अधिक वारासिवनी तहसील में 16 इंच और सबसे कम खैरलांजी में 6 इंच हुई वर्षा दर्ज की गई है.   पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा वारासिवनी तहसील में 38. 3 मिमी बालाघाट में 24. 2 मिमी, खैरलांजी में 3. 1 मिमी, परसवाड़ा में 2. 4 मिमी, तिरोड़ी में 2. 1 मिमी और कटंगी में 1. 3 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई.

वहीं 1 जून से लेकर 17 जुलाई तक जिले की 11 तहसीलों में कुल औसत 303. 2 मिमी वर्षा हुई है. जबकि बीते वर्ष इसी अवधि तक 373. 1 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई थी.   तहसीलवार बारिश की स्थिति में वारासिवनी तहसील 413. 5 मिमी, बैहर में 394. 8 मिमी, परसवाड़ा में 380. 2 मिमी, बालाघाट में 364. 4 मिमी,  तिरोड़ी में 349. 2 मिमी., बिरसा में 338. 1 मिमी, लालबर्रा में 294. 4 मिमी,  कटंगी में 261. 4 मिमी, किरनापुर में 205. 2 मिमी, लांजी में 187. 1 मिमी और खैरलांजी में 150 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. वारासिवनी मंे विकास कार्यो को लेकर श्रेय लेने की मची होड़, विधायक के बाद पूर्व विधायक ने सिविल अस्पताल को 100 

Web Title : THE DISTRICT HAS RECEIVED 12 INCHES OF RAIN SO FAR, THE HIGHEST RAINFALL IN VARASIVANI TEHSIL AND THE LOWEST IN KHAIRLANJI