जिले में अब तक 10 इंच से अधिक वर्षा दर्ज, सबसे अधिक परसवाड़ा में हुई 13 इंच वर्षा, बीते वर्ष से कम हुई बारिश

बालाघाट. जिले में दो दिनो की उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को शनिवार दोपहर हुई बारिश से राहत मिली है. शनिवार को दोपहर बारिश बाद भू-अभिलेख से जारी हुए वर्षा रिकॉर्ड में जिले मंे अब तक वर्षा सत्र में 10 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जिसमें सबसे ज्यादा 13 इंच बारिश परसवाड़ा और सबसे कम 4 इंच वर्षा खैरलांजी में दर्ज की गई है.

अब तक जिले की 11 तहसीलों में कुल औसत वर्षा 263. 8 मिमी वर्षा हुई है जो बीते वर्षा सत्र की तुलना में कम है. जबकि बीते वर्षा सत्र में अब तक लगभग 300 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी. बीते 24 घंटो मंे सबसे अधिक वर्षा किरनापुर तहसील में 45 मिमी अर्थात 2 इंच वर्षा दर्ज की गई है.  तहसीलवार बारिश के आंकड़े में परसवाड़ा तहसील में 339. 3 मिमी,  बैहर 336. 8 मिमी, वारासिवनी में 325. 6 मिमीख् बिरसा में 318. 5 मिमी., तिरोड़ी में 301. 1 मिमी, बालाघाट में 286. 4 मिमी., लालबर्रा में 258 मिमी, कटंगी में 253. 1 मिमी, किरनापुर में 195. 6 मिमी, लांजी में 168. 7 मिमी और  6 खैरलांजी में 122. 2 मिमी, वर्षा हुई है.  जिले में बीते 24 घंटो मंे सबसे अधिक वर्षा किरनापुर तहसील में 45 मिमी अर्थात 2 इंच, लांजी में 39. 8 मिमी, कटंगी में 23. 6 मिमी, बैहर में 20 मिमी, बिरसा में 17. 8 मिमी, तिरोड़ी में 16. 3 मिमी, वारासिवनी और बालाघाट में 6. 2-6. 2 मिमी, लालबर्रा में 6 मिमी और परसवाड़ा में 1. 2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है.


Web Title : THE DISTRICT HAS RECORDED MORE THAN 10 INCHES OF RAINFALL SO FAR, THE HIGHEST 13 INCHES OF RAIN IN PARASWADA, LESS THAN LAST YEAR