आनंद उत्सव में प्रतिभागियो ने खेल का उठाया आनंद, तीसरे दिन खेल उत्सव में हजारों प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

बालाघाट. 22 से 24 जनवरी तक नगर पालिका परिषद एवं वंदे मातरम राष्ट्र अभियान समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय आनंद महोत्सव का समापन खेलकूद प्रतियोगिता के साथ किया गया.  

जहां इसकी शुरूआत स्वच्छता और नशामुक्ति अभियान के साथ की गई थी. वहीं दूसरे दिन अंतर्राज्यीय हॉफ मैराथन में स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, डिजिटल से फिजीकल, नशा मुक्त भारत के नवनिर्माण के संकल्प के साथ धावकांे ने 21 किलोमीटर की हॉफ मैराथन में हिस्सा लिया था. वहीं आनंद महोत्सव के समापन पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में भी हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर खेल का आनंद उठाया.  

आनंद महोत्सव के तीसरे दिन 24 जनवरी को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, कॉपरेटिव्ह बैंक अध्यक्ष राजकुमार रायजादा, पूर्व भाजपा कोषाध्यक्ष महेन्द्र सुराणा के आतिथ्य में किया गया. जिसमें सोलो और ग्रुप गेम्स की प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें हर उम्र के प्रतिभागियों ने आनंद के साथ खेल प्रतियोगिता का आनंद उठाया.  

आनंद महोत्सव के समापन पर 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे से सोलो गेम में बोरा दौड़, बाधा दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, मटकी फोड़, नींबू चम्मच दौड़, कलाई की कुश्ती, सायकिल रेस, ग्रुप गेम में रस्साकसी, कबड्डी और खो-खो का आयोजन किया गया है. वहीं शाम 05 बजे से युवा महोत्सव के अंतर्गत नगर पालिका परिषद प्रांगण में स्वच्छता, नशामुक्ति, डिजीटल से फिजिकल और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर नाट्य मंचन और गीत-संगीत की प्रस्तुति दी. पूरे तीन दिन नगरवासियों ने आनंद महोत्सव का जमकर आनंद उठाया.  

इसके साथी आनंद महोत्सव के समापन पर सभी प्रतिभागियों को पुरूष्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, नगर पालिका सभापति एवं पार्षद सुधीर चिले, संगीता खगेश कावरे, राज हरिनखेरे,वकील वाधवा, सरिता केवल सोनेकर, श्वेता सौरभ जैन, उज्जवल आमाडारे नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, भाजयुमो पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज, युवा जोड़ो अभियान के जिला संयोजक रमाकांत डहाके, चेतन मराठा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मोनिल जैन, भाजपा नगर उपाध्यक्ष अक्षय कटरे, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गौरव मोनू श्रीवास्तव, भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष जैनेंद्र कटरे, युवा साथी सोनू कसार, हिमांशु चौकसे, सिद्धार्थ वाजपेई, विशाल मेश्राम, अमोल मिश्रा, नितिन नागपुरे, आनंद पिछोड़े, अक्षय ठाकरे, जय गोस्वामी, नगर पालिका के कर्मचारी, युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त साथियों का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : THOUSANDS OF PARTICIPANTS TAKE PART IN THE SPORTS FESTIVAL ON THE THIRD DAY