फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, एक फरार खैरलांजी पुलिस को मिली सफलता, जनसुनवाई में शिकायत बाद दर्ज हुई थी एफआईआर

बालाघाट. खैरलांजी पुलिस ने फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. जो तीन हजार से पैतीस सौ रूपये लेकर फर्जी राशन कार्ड बनाते थे.  इस मामले की विगत 28 फरवरी को जनसुनवाई में खैरलांजी तहसील की ग्राम पंचायत किन्ही के सरपंच सुरेन्द्र उपवंशी ने शिकायत की थी. शिकायत में बताया था कि गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा 3000 से 3500 रुपये देकर फर्जी बीपीएल राशन कार्ड बनाये गये है. इस शिकायत को सुनने के बाद कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे. जिसके बाद इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खैरलांजी पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था. जिसमें पुलिस ने ग्रामीणों से अवैध वसूली कर फर्जी (कूटरचित) राशन कार्ड तैयार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

खैरलांजी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर एवं एस. डी. ओ. पी. वारासिवनी अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में खैरलांजी पुलिस ने फर्जी राशन कार्ड (कूट रचित दस्तावेज) तैयार कर ग्रामीणों से अवैध लाभ प्राप्त करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपी कोटवार की मदद से फर्जी राशन कार्ड तैयार करते थे. मामले में कोटवार अभी फरार है.  

मिली जानकारी अनुसार तहसीलदार खैरलांजी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर खैरलांजी थाने में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था. जिसमें विवेचना के दौरान पुलिस ने खैरलांजी थाना अंतर्गत किन्ही निवासी 54 वर्षीय  जियेश पिता सुखराम मंडेलकर, 59 वर्षीय राजकुमार पिता रामचरण डोंगरे और 52 वर्षीय शंकरलाल पिता पांडुरंग ठाकरे द्वारा सुरेश उके पिता भुरसीराम निवासी सालेवर्डी (ग्राम कोटवार) के सहयोग से कूटरचित दस्तावेज (फर्जी राशन कार्ड) तैयार कर धोखाधडी करके ग्रामीणों से अवैध लाभ प्राप्त कर राशन कार्ड बनाने के एवज में तीन हजार से 3500 रुपये तक प्रति कार्ड राशि प्राप्त की जाती थी. आरोपियों द्वारा ग्राम किन्ही के ग्रामीणों के नाम से 09 फर्जी राशन कार्ड तैयार किये गये थे. आरोपीयों को 04 मार्च को विधिवत गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सुरेश उके ग्राम कोटवार फरार है. इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जयसिराम बरडे, कार्य उनि जयंत पिछोड़े, कार्य प्रआर. महेन्द्र तुरकर, कार्य प्रआर. युगल किशोर पटले, आर. जितेन्द्र विसेन, चालक आर. ललित देशमुख का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : THREE MEMBERS OF A GANG INVOLVED IN MAKING FAKE RATION CARDS ARRESTED, ONE ABSCONDING KHAIRLANJI POLICE