खड़ी बुलेरो कार को पिकअप ने मारी टक्कर, सात घायल

बालाघाट. भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत मानेगांव में खड़ी बुलेरो को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसमें सवार सात लोग घायल हो गये. घटना 8 जून की शाम लगभग 6. 30 से 7 बजे के बीच की है. बताया जाता है कि बुलेरो वाहन में मजदूरों को लेकर बैहर जा रहे थे. इस दौरान ही गढ़ी की ओर जा रहे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. घायलो में 4 लोगो को गंभीर चोटें है जबकि 3 लोगों को मामुली चोटें आई है. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया.  


Web Title : TRUCK COLLIDES WITH CAR, 7 INJURED