चांवल की अफरातफरी मामले में ट्रक बरामद, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बालाघाट. ग्रामीण थाना पुलिस ने 6 लाख 85 हजार रूपये के 252. 79 क्विंटल चांवल की अफरातफरी मामले में आरोपी ट्रक चालक छिंदवाड़ा जिले के परासिया थाना अंतर्गत ग्राम शिवपुरी निवासी इकबाल मुसलमान के खिलाफ धारा 406 एवं 407 ताहि. के तहत अपराध कायम कर जांच में लिया है. जिसकी विवेचना कर रही ग्रामीण पुलिस ने उस ट्रक को बरामद कर लिया है, जिससे चांवल बालाघाट से ले जाया गया था. गौरतलब हो कि 9 जुलाई को दोपहर एक बजे थाना अंतर्गत खुरसोड़ी के सांई बाबा वेयर हाउस से फरियादी अशोक कोचर द्वारा इकबाल मुसलमान के ट्रक क्रमांक एम. पी. 09 एचजी 9395 में 6 लाख 85 हजार रूपये कीमत का 252. 79 क्विंटल चांवल राजगढ़ जिले के नरसिंगगढ़ गोदाम में पहुंचाने के लिए भरवाया गया था. जिसे ट्रक चालक द्वारा नरसिंगगढ़ गोदाम में छोड़ना था लेकिन निर्धारित समय में चांवल नरसिंगगढ़ गोदाम तक नहीं पहुंचा. जिसकी जानकारी नहीं मिलने पर फरियादी द्वारा इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है. जिस पर अपराध कायम कर जांच में लिया गया है. पुलिस अब इस मामले में ट्रक और चालक की तलाश कर रही है.  

मामले की विवेचना कर रहे ग्रामीण थाना उपनिरीक्षक आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि बालाघाट से जिस ट्रक में चांवल ले जाया गया था, उस ट्रक को छिंदवाड़ा से बरामद कर लिया गया है. जिसके चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चल रही मामले की जांच में ग्रामीण थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश में टीम को आरोपी की तलाश के लिए रवाना किया गया है. जो आरोपी की तलाश सरगर्मी से चल रही है. पुलिस सूत्रो ने ईशारा किया है कि इस मामले में ग्रामीण पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर बालाघाट ला सकती है. बहरहाल चांवल की हेराफेरी से जुड़ा यह मामला लाखो रूपये की चांवल से जुड़ा है, जिसको लेकर पुलिस भी गंभीरता से मामले में फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.


Web Title : TRUCK RECOVERED IN CHANWALS ABRASIVE CASE, POLICE SEARCHING FOR ACCUSED