दो मोटर सायकिल की भिड़ंत, पांच घायल, दो की हालत गंभीर

बालाघाट. उकवा से लगभग 02 किलोमीटर दूर दुगलटोला में दो मोटर सायकिल की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए. जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.  घटना 31 मई शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे की है. बताया जाता है कि बिठली कोगेवानी निवासी 40 वर्षीय श्रीमती सुनतीबाई मरकाम पति परसिया मरकाम, रिश्तेदार बडगांव निवासी सोहन कुसरे के साथ उकवा बाजार आ रही थी. जबकि ग्राम चरेगांव टिकरिया निवासी संतलाल पिता जयसिंह, दो नाबालिक बच्चों 12 वर्षीय नरबद और 15 वर्षीय अर्जुन पिता कदम के साथ बिठली की ओर जा रहा था. इस दौरान ही दुगलटोला में दोनो की मोटर सायकिल की आपस में भिड़ंत हो गई. जिससे संतलाल और सोहन कुसरे को शरीर में गंभीर चोटें है. जबकि महिला और बच्चों को मामुली चोटे है. घटना के बाद ग्राम पंचायत सोनपुरी के सरपंच ने इंसानियत का परिचय देते हुए पांचों घायलों को फोर व्हीलर वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उकवा लाया गया. जहां पर डॉक्टर कुमारी मृदाली पंद्रे एवं ड्रेसर एच. आर. राउते, कुमारी खुशबू नाग एवं एएनएम श्रीमती सीमा पाटील तथा तुलसी सहारे द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार कर घायल व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय बालाघाट रेफर कर दिया गया.


Web Title : TWO MOTORCYCLES COLLIDE, FIVE INJURED, TWO IN CRITICAL CONDITION