महाभियान में मॉडल वेक्सीनेशन सेंटर सहित 403 सेंटरों में लगाया गया टीका

बालाघाट. 27 सितम्बर को संपूर्ण मध्यप्रदेश में कोविड वैक्सीन टीकाकरण का महाअभियान-4. 0 चलाया जा रहा है, जिसके तहत बालाघाट में मॉडल वेक्सीनेशन सेंटर सहित 403 सेंटरो में 18 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को वेक्सीन टीका लगाया जा रहा है. 27 सितंबर को पूरे जिले में 88 हजार 200 लोगों को कोविड वैक्सीन टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में सभी वर्गों का सहयोग लिया गया है, स्वयं कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, टीकाकरण केन्द्रो का निरीक्षण किया. वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी भी वेक्सीनेशन सेंटर का जायजा ले रहे है. हालांकि सुबह जरूर कुछ सेंटरो में देर से टीकाकरण प्रारंभ होने की जानकारी मिल रही थी, हालांकि बाद में इसे दुरूस्त कर लिया गया. जिले मंे टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यालय के अस्पताल मार्ग पर राज्य शासन और केयर इंडिया के सहयोग से मॉडल टीकाकरण केन्द्र प्रारंभ किया गया है. जिसमें वेक्सीन लगवाने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की है, जबकि सभी मानव संसाधन केयर इंडिया की ओर से मौजूद है. जहां का जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने जायजा लिया.

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने बताया कि पूरे जिले में 403 वेक्सीनेशन सेंटर बनाये गये है. इसके अलावा 40 मोबाईल टीम भी वेक्सीनेशन के लिए लगाई गई है. जिसमें जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और शहरी क्षेत्र में नपा सीएमओ एवं पार्षदों के सहयोग से राज्य शासन के निर्देशानुसार 18 वर्ष से अधिक लोगों के प्रथम डोज पूर्ण होने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि बालाघाट ग्रामीण के लिए एक मोबाईलन वेन रखी गई है, यदि किसी शहरी या ग्रामीण अंचल में कुछ लोग एकत्रित हो जाते है तो वहां भी मोबाईल वेन जाकर उनका टीकाकरण करेगी. उन्होंने बताया कि मुख्यालय में राज्य शासन और केयर इंडिया के सहयोग से मॉडल वेक्सीनेशन सेंटर प्रारंभ किया गया है. जो रविवार को छोड़कर सोमवार से शनिवार तक प्रारंभ रहेगा, जहां प्रातः 8 बजे से रात 8 बजे तक कोई भी टीका लगवाने आ सकता है.  


Web Title : VACCINE ADMINISTERED AT 403 CENTRES INCLUDING MODEL VACCINATION CENTRE AT MAHAVIYAN