वयोवृद्ध कांग्रेस नेता डॉ. राम वर्मा का निधन,विधायक जायसवाल सहित सैकड़ों लोगों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

वारासिवनी. वयोवृद्ध कांग्रेस नेता एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वारासिवनी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राम वर्मा का 82 वर्ष की आयु में 18 अक्टूबर रविवार की सुबह निधन हो गया. जिला चिकित्सालय बालाघाट में उपचार के दौरान डॉ. राम वर्मा ने अपनी अंतिम सांसे ली. स्व. वर्मा नगर के वरिष्ठ पत्रकार आनंद वर्मा और राजकुमार गुड्डा वर्मा के चाचा थे.  

  बताया जाता है कि गत शनिवार की देर रात्रि में तबियत खराब हो जाने पर डॉ. वर्मा का पहले डॉ. अशोक सुराणा के यहां उपचार करवाया गया. जिन्होंने उन्हें उपचार के लिए बालाघाट भिजवा दिया. जहाँ डॉ. श्रीवास्तव के नर्सिंग होम में चिकित्सक द्वारा जांच करने ब्लड प्रेशर बेहद कम होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया गया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान डॉ. वर्मा को हार्ट अटैक आने और शुगर अधिक होने की बात सामने आई. जिस पर चिकित्सक द्वारा उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन सुबह लगभग पौने 4 बजे के आसपास डॉ. राम वर्मा का देहांत हो गया.

जिसके बाद उनके परिजनों द्वारा डॉ. वर्मा की देह को वारासिवनी लाकर उनके निवास स्थान पर रखा गया. जहां उनके साथियों, कांग्रेसजनों एवं परिजनों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये. उनकी अंतिम यात्रा गृह निवास से दोपहर लगभग डेढ़ बजे निकाली गई. जिनका स्थानीय मोक्षधाम में मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया.

इस मौके पर खनिज निगम अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जायसवाल, पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, स्वप्निल डोंगरे, निरंजन बिसेन, विवेक पटेल, विनय सुराणा, छोटू ठाकरे, आलोक खरे, संजय जैन, आनंद बिसेन, सुनील जायसवाल, शैलेंद्र तिवारी, अमित एरपुड़े, रमेश अर्जे, आनंद ताम्रकार, सुरेश सोनी, अनिरुद्ध दुबे, कैलाश गोयल, देवाजी मराठे, मोहम्मद दाऊद मंसूरी, निलेश नेमा, अनिल हेड़ाऊ, शरद डेकाटे, जसवंत पटले, सुनील जैन, दिलीप जोशी, गणेश ठाकुर, रमेश नेवारे, मनीष मिश्र, अरमान खान, रामानंद त्रिपाठी सहित सैकड़ों शुभचिंतकों ने मोक्षधाम में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

नपा स्टैंडिंग कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे है डॉ. राम वर्मा

अपने हंसमुख व्यवहार एवं मिलनसार व्यक्तित्व के लिए जाने वाले डॉ. राम वर्मा शुरू से ही कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रहे. वे ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. वर्ष 1984 से 1989 तक वे नगर पालिका पार्षद भी रहे. इस दौरान वह नगरपालिका परिषद की स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष भी रहे. कॉग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रहते हुए क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करने में एवं पार्टी से जुड़े युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओ में सामंजस स्थापित कर उन्हें एकजुट रखने की दिशा में डॉ. राम वर्मा ने सराहनीय कार्य किये. यही वजह रही कि वरिष्ठ होने के बावजूद वे क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं के बीच भी बेहद लोकप्रिय रहे.  

Web Title : VETERAN CONGRESS LEADER DR. RAM VERMA PASSES AWAY, HUNDREDS OF PEOPLE INCLUDING MLA JAISWAL JOIN LAST VISIT