गांव की बेटी बनेगी डॉक्टर, नीट में शिवांगी को मिली ऑल इंडिया 652 वीं रैकिंग, शासकीय मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में मिला दाखिला

बालाघाट. जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया है, लिंगानुपात में अग्रणी बालाघाट जिले की बेटियो में शिक्षा से लेकर खेल और हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से नया मुकाम हासिल किया है. ऐसी ही गांव की बेटी शिवांगी पारधी, अब डॉक्टर बनेगी.  मूलतः जिले के ग्रामीण क्षेत्र मगदर्रा के ग्राम टुमरीटोला निवासी लुनकरण पारधी और सुनीता पारधी की बड़ी बेटी शिवांगी ने, गांव और परिवार का नाम रोशन किया है. प्रथम प्रयास में नीट में सफलता अर्जित कर आल इंडिया में 652 वीं और प्रदेश में 512 वीं रैंक हासिल की है.  

अच्छे रैकिंग के चलते शिवांगी को ग्वालियर का मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिला है. शिवांगी, अपनी इस सफलता का अपने परिजनों और गुरूओं को श्रेय देती है. शिवांगी का मानना है कि नीट जैसी परीक्षा पास करने के लिए किसी बड़े शहर या बड़ी कोचिंग से शिक्षा ही जरूरी नहीं है बल्कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जोश, जुनुन और जज्बा है, तो आप छोटी जगह से भी इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है. उन्होंने बताया कि यह मेरे परिवार का सपना था कि मैं डॉक्टर बनु और आज मैं अपने परिवार के सपने को पूरा करने की ओर अग्रसर हुॅं. शिवांगी की इस सफलता पर पंवार समाज और परिजनो में मिथलेश पारधी, मनोज पारधी, रमेश पारधी, आशुतोष बिसेन सहित अन्य लोगों ने शिवांगी को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाए दी है.


Web Title : VILLAGE DAUGHTER TO BECOME DOCTOR, SHIVANGI GETS ALL INDIA 652ND RANK IN NEET, GETS ADMISSION IN GOVERNMENT MEDICAL COLLEGE GWALIOR