हम फाउंडेशन के सहयोग से बिरसा में नेत्र शिविर का आयोजन, 30 नेत्र रोगी आपरेशन के लिए चिन्हित

बालाघाट. राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत बिरसा ब्लॉक मुख्यालय पर बीएमओ डॉक्टर सुनील सिंह एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ. निशांत राहंगडाले के नेतृत्व में हम फांउडेशन के सहयोग से 11 फरवरी को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 60 पेत्र रोगियों की जांच की गई. जिनका बीपी व शुगर बढ़ा हुआ था. उनको दवा देकर आगामी समय के लिए तारीख दी गई एवं 30 लोगों की जांच उपरांत जबलपुर नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन के लिए उन्हें रेफर किया गया है.

इस नेत्र शिविर में बिरसा अस्पताल के कंपाउंडर नर्स ने भी अपना सहयोग प्रदान किया तथा हम फाउंडेशन जिला बालाघाट के अध्यक्ष यूनुस खान के मार्गदर्शन में हम फाउंडेशन बिरसा की पूरी टीम ने सहयोग प्रदान किया. जिनके सहयोग से यह नेत्र शिविर आयोजित किया गया. ?

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हम फाउंडेशन की प्रांतीय महिला प्रमुख श्रीमती सरिता पिल्लई, ब्लॉक अध्यक्ष बिरसा रूपेंद्र बाहे, उपाध्यक्ष अजय भोत माने, सचिव श्रीमती वर्षा ठाकुर, कोषाध्यक्ष पवन बर्वे, कार्यकारिणी सदस्य पैथोलॉजिस्ट ढालसिंह चौधरी, संतोषी बिसेन, करुणा मेरावी इनका सहयोग इस नेत्र शिविर में सराहनीय रहा. कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य ढाल सिंह चौधरी द्वारा पल्हेरा में स्कूली छात्रों को मास्क भी वितरण किया गया. हम फाउंडेशन भारत एक सांस्कृतिक सामाजिक गतिविधियों को संचालित करने वाला एनजीओ है, जिसके द्वारा जिले में पीड़ित मानवता की सेवा में निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.


Web Title : WE ORGANIZE EYE CAMP AT BIRSA IN COLLABORATION WITH FOUNDATION, IDENTIFIED FOR 30 EYE PATIENT OPERATIONS