वन्यप्राणी बाघ ने भैस का किया शिकार

कटंगी. वन परिक्षेत्र कटंगी अंतर्गत आने वाले कोड़मी बीट से निकलकर वन्यप्राणी बाघ ने आबादी तक पहुंचकर पालतु मवेशी भैंस का शिकार किया है. जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह तड़के बाघ ने कोड़मी निवासी राजु डहरवाल के पालतु मवेशी भैंस का शिकार किया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके द्वारा वन्यप्राणी बाघ द्वारा शिकार किए जाने की पुष्टि की गई है.

ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 दिनों से वन्यप्राणी बाघ ने गांव में करीब 1 दर्जन से अधिक पालतु बकरियों और आवारा कुत्तों को अपना शिकार बनाया है. वन विभाग ने आबादी के आस-पास के कुछ हिस्सों में बाघ के पदचिन्ह भी देखे है. फिलहाल बाघ की चहल-कदमी को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों से सर्तक रहने की अपील की है. वन विभाग ने ग्रामीणों से शाम के वक्त घरों से अकेले बाहर नहीं निकले और घर के बाहर प्रकाश व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की है.


Web Title : WILDLIFE TIGER HUNTS BUFFALO