खड़ी बस से टकराई कार, महिला की मौत, तीन घायल, बिरसा डिप्टी रेंजर पंकज रिझारिया के परिवार के साथ हादसा

बालाघाट. बिरसा परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर पंकज रिझारिया के परिवार के साथ हुए सड़क हादसे में जहां उनकी पत्नी प्रियंका रिझारिया की मौत हो गई. वहीं स्वयं पंकज रिझारिया, बेटी भाव्या रिझारिया की हालत गंभीर है, जबकि बेटे पार्थ रिझारिया को मामुली चोटें आई है.  घटना इतनी जबरदस्त है कि खड़ी कार के पिछले हिस्से में जाकर कार सीधे भीड़ गई. जिससे परिचालक सीट पर बैठी प्रियंका झारिया की मौत हो गई. जबकि कार चला रहे पंकज रिझारिया और कार में बैठी पुत्री भाव्या और पार्थ घायल हो गये. जिनमें पंकज रिझारिया और बेटी भाव्या की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें बिरसा अस्पताल के बाद रिफर पर जिला चिकित्सालय लाया गया है.

घटना 11 अप्रैल के सुबह की है, जब डिप्टी रेंजर पंकज रिझारिया अपने परिवार के साथ जयपुर से घूमकर वापस लौट रहे थे. वे स्वयं वाहन चला रहे थे. इसी दौरान बिरसा के कैंडाटोला के पास उनकी कार खड़ी बस से जा टकराई. जिस कार में वे और उनकी पत्नी प्रियंका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि डिप्टी रेंजर पंकज रिझारिया और बेटी भाव्या की हालत गंभीर बनी है, जबकि बेटे पार्थ रिझारिया को भी चोटें है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.  


Web Title : WOMAN KILLED, THREE INJURED AS CAR COLLIDES WITH PARKED BUS