अलग-अलग घटना में युवक और महिला की मौत

बालाघाट. जिले के दो अलग-अलग घटना में एक युवक और महिला की मौत हो गई. घटनाक्रम के अनुसार रूपझर थाना अंतर्गत उकवा चौकी के पानीटोला निवासी 29 वर्षीय आकाश पिता सालिकराम कुंभरे के चाचा के लड़के का 25 मई को विवाह कार्यक्रम था. जिसमें रात तक आकाश ने विवाह समारोह में जमकर मस्ती की और सो गया था. कुछ समय बाद उसको हिचाकियां शुरू हो गई. जिसकी हालत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि युवक मानसिक रोग से ग्रसित था. युवक की मौत संदेहास्पद होने पर पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद 26 मई को शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.  

जबकि दूसरी घटना हट्टा थाना अंतर्गत डुंडासिवनी की है, जहां मानसिक रूप से अस्वस्थ्य पिपरझरी निवासी सुनीता पति निलेश बोपचे, विगत महिनों से पिता के घर में थी. जिसका शव डुंडासिवनी और केशलेवाड़ा के बीच कुंए में मिला. बताया जाता है कि पूर्व में कभी सुनीता का दुर्घटना में हाथ फ्रेक्चर हो गया था. जिसमें उसकी एक उंगली कट गई थी. जिससे पीड़ा होने पर कई बार पूर्व मंे भी उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया. गत दिवस से वह घर से लापता थी. जिसके कुंए में सुनीता के मृत होने की पहचान, उसके कपड़ो से की गई. जिसकी जानकारी मिलने के बाद हट्टा पुलिस ने कुंए से शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के उपरांत जिला चिकित्सालय में शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.


Web Title : YOUNG MAN AND WOMAN KILLED IN SEPARATE INCIDENTS