वैनगंगा नदी के रेंगाटोला में मिला महिला का शव, महिला शिनाख्ती में जुटी पुलिस

बालाघाट. जिले की वैनगंगा नदी में शवो हर पांच-पांच दिन के आड़ में एक शव मिल रहा है. बीते 13 सितंबर को वैनगंगा नदी से ग्रामीण थाना अंतर्गत एक शव मिला था. जबकि फिर 18 सितंबर को एक शव मिला है. वारासिवनी थाना से गत दिवस देरशाम एसडीईआरएफ टीम को थाना अंतर्गत वैनगंगा नदी के रेंगाटोला में शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्रीमती रजनी खटीक के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार एसडीईआर की टीम तत्काल घटना स्थल पहुंची और रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया. वैनगंगा नदी रेंगाटोला क्षेत्र से  मेहनत के बाद एसडीईआरएफ की टीम ने महिला का शव बाहर निकाला. जिसे वारासिवनी थाना पुलिस ने बरामद कर शव को पीएम के लिए वारासिवनी अस्पताल भिजवाया है. हालांकि अब तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. इस पूरी कार्यवाही में एसडीईआरएफ सैनिक योगेश बघेल, घनश्याम सोनेकर,  करन सिंह वल्के, आशु मेश्राम, सत्यनारण सेन,  पंकज दास और वाहन चालक  देवेंद्र गोडाम का सराहनीय सहयोग रहा. संभावना व्यक्त की जा रही है अतिवर्षा के कारण नदी में डूबने से कोई महिला यहां बहकर आ सकती है. फिलहाल पुलिस महिला के शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है.  गौरतलब हो कि बीते 13 सितंबर को एक बार फिर वैनगंगा नदी से पुलिस ने एक शव बरामद किया था. जबकि ठीक पांच दिन 09 सितंबर को ग्रामीण थाना पुलिस ने कोतवाली पुलिस ने गोंदिया के लापता मुस्लिम वृद्ध का शव बरामद किया था. 13 सितंबर बुधवार को मिले शव की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है.  


Web Title : WOMANS BODY FOUND IN RENGATOLA OF WAINGANGA RIVER, POLICE TRYING TO IDENTIFY WOMAN