गढ़वाल महासभा की युवा संगोष्ठी और कार्यकारिणी बैठक कल

बालाघाट. अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा अंतर्गत युवा प्रकोष्ठ गढ़वाल महासभा द्वारा गढ़वाल समाज के इतिहास विषय पर युवा संगोष्ठी एवं कार्यकारिणी बैठक का आयोजन आगामी 22 सितंबर रविवार को सामुदायिक भवन भरवेली, बालाघाट में किया गया है. बैठक में सचिव प्रतिवेदन के अलावा कोषाध्यक्ष द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा साथ ही अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर महादेव वराड़े का सम्मान, आगामी दिसंबर माह में युवक-युवती परिचय सम्मेलन पर चर्चा के साथ अन्य सामाजिक विषयों पर विचार विमर्श किया जायेगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए युवा प्रकोष्ठ गढ़वाल महासभा अध्यक्ष कुलदीप परिमल, सचिव किशोर दिनेवार सहित अन्य सदस्यों ने सभी स्वजातिय बंधुओं से बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति का आग्रह किया है.


Web Title : YOUTH SYMPOSIUM AND EXECUTIVE MEETING OF GARHWAL MAHASABHA TOMORROW