108 शतचंडी महायज्ञ का किया गया शुभारंभ

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना ): देवघरः मोहनपुर प्रखंड के भिखना में श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. यज्ञ के शुभारंभ दिन कलश यात्रा निकाल कर किया गया. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर करणकोल जोरिय में पवित्र जल भरकर पुनरू यज्ञ स्थल तक अंत हुआ. सैकडों बट्टू कन्या,नर-नारीयों एवं श्नद्धालू ने इस पावन यात्रा में भाग ली.

 यह हवनात्मक पंचदिवसीय महायज्ञ 13 मार्च से 17 मार्च तक चलेगी. जहाँ अनवरत अखंड हरिनाम संकीर्तन भी चलेगी. इस महायज्ञ में वृंदावन के सुप्रसिद्ध आचार्य चंदन कृष्ण शास्त्री जी महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा एवं  ब्रीज के कलाकारों के द्वारा रासलीला एवं झांकियां प्रस्तुत की जाएगी. यज्ञ स्थल सज धज के मूर्त रूप में है.

इस यज्ञ के आयोजन त्रिमूर्ती यज्ञ समिति भिखना, मंझियान, तथा सुंदरी के द्वारा किया गया है. जिसके पदाधिकारी मनीष कुमार, विष्णु यादव, सुरेश यादव, प्रयाग शर्मा, अर्जुन शर्मा, विष्णु यिदव, मनोज यादव,विपुल राउत, पिंटू यादव, सुरेंद्र यादव,मोहन यादव,मुखिया दिनेश मंडल  एवं अन्य ने कलश यात्रा को सफल बनाने में अपनी योगदान दिया.

Web Title : 108 THE LAUNCH OF THE CENTICHADI MAHAYYA