मधुपुर प्रखंड के घघरजोरी पंचायत और उदयपुरा पंचायत में लोकसभा आम चुनाव, 2019 को लेकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना ):  देवघरः देवघर जिला अंतर्गत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से देवघर जिला में एलइडी वाहन का संचालन किया जा रहा है. इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

साथ हीं वहां लगने वाले हाट-बाजारों में काफी संख्या में जन समुदाय के शिरकत करने से एक बार में हीं एलईडी वाहन केे माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं तक जानकारी पहुँचाने में सहूलियत हो रही है. एलईडी वाहन के द्वारा मतदाताओं के बीच चुनाव से संबंधित जानकारी दी गई. ऐसे में एलईडी वाहन के संचालन की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में मतदाता

बैठकर इससे जानकारी प्राप्त करते हैं. वहीं एलईडी वाहन द्वारा प्रदर्शित किये जा रहे वीडियो क्लिप्स को देख रहे मतदाताओं से जब इस संदर्भ में बात की गई तब उन्होंने कहा कि एलईडी वाहन के माध्यम से लोगों के ईभीएम, भीभीपैट के साथ-साथ मतदान के प्रति भी काफी जानकारी मिल पा रही है.  

Web Title : GHAGHARJORI PANCHAYAT OF MADHUPUR DIVISION AND UBEPURA PANCHAYAT IN LOK SABHA GENERAL ELECTION, 2019 VOTERS CONSCIOUS

Post Tags:

meeting