कृषि मंत्री ने किया करोड़ों के योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन, विकास को अपना विजन और मिशन बताया

देवघर ( बिजय कुमार ब्यूरो, संथाल परगना ) : कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने मंगलवार को करोड़ों की लागत से बनने वाले कई योजनाओं का षिलान्यास व उदघाटन किया. मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में उनके विधायक बनने से पहले एक भी कॉलेज नहीं था. लेकिन अपने चार साल के कार्यकाल में तीन काॅलेज स्वीकृत कराया. जिसमें पालाजोरी में बने डिग्री काॅलेज का उदघाटन भी आज किया गया.  

कहा कि चितरा में 01 लाख 32 हजार केवीए का ग्रीड स्थापित किया गया. चितरा ग्रीड से सारठ सबस्टेषन का 33 हजार लाईन से जोड़ दिया गया, जिसका उदघाटन आज किया गया. अब विधानसभा के लगभग 250 गांव के एक लाख लोगों को 24 घंटे जीरो कट बिजली मिलेगी वहीं लॉ वोल्टेज, ब्रेक डाउन व अन्य समस्या से निजात मिलेगा.  

कहा कि पहले 40 किलो मीटर दूर डाबरग्राम से 33 हजार लाईन का सप्लाई होता था. लेकिन अब दूरी घट कर 16 किलो मीटर हो गई है. अब डाबर ग्रीड और चितरा ग्रीड दोनों से सारठ को बिजली मिलेगी. वहीं मंत्री ने 50 करोड़ की लागत से बनने वाले 132 केवीए पावर ग्रीड निर्माण की भी आधारशिला रखा.  

मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी व संवेदक के अथक प्रयास से सफलता मिली है. वहीं सारठ अजय नदी के दुनवाडीह घाट में 07 करोड़ 85 लाख की लागत से नवनिर्मित उच्चस्तरीय पुल का उदघाटन किया. कहा कि उक्त पूल बन जाने से कई गांव के लोगों को मुख्यालय आने में काफी सुविधा होगी.  

इसके अलावे मंत्री ने पथरड्डा में नये थाना व कई सड़कों का शिलान्यास व कृषि विज्ञान केन्द्र आदि का उदघाटन किया. इस अवसर लोगों की भारी भीड़ देखी गई.  

मौके पर बिजली विभाग के महा प्रबंधक सह मुख्य अभियंता संचरण प्रक्षेत्र दुमका, अधीक्षण अभियंता संचरण अंचल देवघर, अधीक्षण अभियंता आपुर्ति देवघर, कार्यपालक अभियंता मधुपुर प्रमंडल, सहायक अभियंता कनिय अभियंता के अलावे चौधरी इंटरप्राईजेज के राजकिषोर चौधरी, केशव सिंह, इन्द्रदेव सिंह, मंडल अध्यक्ष परमानंद ठाकुर, जयराम पोद्दार, बापी रूज, शेखर सिंह, टिंकू कुमार, विष्णु भोक्ता, जीतन ठाकुर, आलेमीन मिर्जा, बरजहां मिर्जा समेत अन्य मौजूद थे.

Web Title : AGRICULTURE MINISTER LAID THE FOUNDATION STONE OF MANY PLANS

Post Tags: