पूर्व स्पीकर ने लिया संघर्ष यात्रा की तैयारी का जायजा

देवघर ( बिजय कुमार ब्यूरो, संथाल परगना ) : झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे संधर्ष यात्रा के सफलता को लेकर सभी पार्टी नेता पुरी तैयारी में लगे हुए है. मंगलवार को झामुमो के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने पार्टी उपाध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा के साथ बाईक से घुम-धुमकर बाजार व चौक-चैराहों पर लगाये गये पार्टी के झंडे, बैनर पोस्टरों का जायजा लिया.  

भोक्ता ने कहा कि राज्य की जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को अगले मुख्यमंत्री के रूप में देख रही है. कहा कि पूर्व में गठबंधन के तहत भी सोरेन ने अपने महज 13 माह के कार्यकाल में राज्य की जनता को पारदर्षी शासन के साथ-साथ भय व भ्रष्टाचार मुक्त शासन दे चुकी है.  

मालूम हो कि संघर्ष यात्रा की शुरूआत 20 फरवरी को देवघर जिले से हो रही है, वहीं 20 को ही सारठ में और 21 को पालोजोरी में जनसभा का भी आयोजन होगा. आयोजित सभा में अधिक से अधिक लोग पहूंचे इसके लिए गांव-गांव में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. कई तौरण द्वार भी बनाये गये है. मौके पर अजीत यादव समेत अन्य मौजूद थे.  

Web Title : FORMER SPEAKER FORMER SPEAKER TAKEN REVIEW OF PREPARATION SANGHARSH YATRA

Post Tags: