देवघर,भाजपा नेता कन्हैया झा का नगर निगम में नागरिकता संशोधन कानून पर परिचर्चा,

(देवघर; पूजा मिश्रा)/. *झारखंड के देवघर नगर भाजपा नेता कन्हैया झा जी का देवघर में भाजपा के देवघर नगर उपाध्यक्ष अमृत मिश्रा जी के आवास पर नागरिकता संशोधन कानून पर चर्चा की गई जिसमें भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता और जनता भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री बालानाथ सिन्हा  और गण्यमान्य व्यक्ति भी थे. उन्होंने कहा यह कानून देश और देश के सभी नागरिकों एवं पड़ोसी देशों में धर्म के नाम पर प्रसारित किए जाने वाले हमारे हिंदू सिख जैन भाई बहनों के हितों की रक्षा व कल्याण के लिए है. पड़ोसी देशों में अनेक प्रकार की यातनाएं सहने के बाद भारत आए अल्पसंख्यकों के लिए पीएम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ईश्वर का वरदान साबित हुए उन्होंने शरणार्थियों की पीड़ा समझी और उन्हें भारत की नागरिकता प्रदान करने का निर्णय लिया. नागरिकता कानून 1955 के अनुसार किसी अवैध अप्रवासी नागरिक को भारत की नागरिकता नहीं मिल सकती सरकार ने इस कानून में संशोधन के जरिए अब नागरिकता कानून 2019 के हिसाब से अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता आसानी से देने का फैसला किया. शांति और सद्भाव के वातावरण को मिटाने के लिए अन्य विपक्षी दल किसी भी हद तक जा रहे हैं हमें इनसे सतर्क रहना है एकता हमारी शक्ति है यह हमें पहचान ना है मोदी जी ने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया सभी मुस्लिम समुदाय भाई बहनों को उस समय विपक्ष में या विपक्ष के आदमी ने मुद्दा नहीं उठाया साथ ही 500000 का योजना के तहत लाभ मिला उस वक्त भी आवाज नहीं उठाई उस वक्त आवाज उठाने चाहिए था परंतु आवाज विपक्ष के लोगों ने नहीं उठाया. आज अगर नागरिकता कानून लागू किया गया है तो सारे विपक्षी दल मिलकर भारत के नागरिकों को आपस में लड़ाने का काम कर रहा है जनता से अपील है की इनके बहकावे में ना आएं और शांति कायम रखें, अपने आप को सूझबूझ से काम लेने का प्रयास करें.

Web Title : DEGHAR, BJP LEADER KANHAIYA JHA DISCUSSES CITIZENSHIP AMENDMENT LAW IN MUNICIPAL CORPORATION,

Post Tags: