चुनाव को लेकर उपायुक्त, पुलिस व उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला अंतर्गत सभी कलस्टरों और बूथों का किया निरीक्षण

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): देवघरः लोकसभा आम चुनाव, 2019 के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त सुशांत गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर द्वारा संयुक्त रूप से देवघर जिला अंतर्गत विभिन्न क्लस्टरों व बूथों का निरीक्षण किया गया.

इस दौरान देवघर प्रखण्ड अंतर्गत कोठिया, मानिकपुर, खोरीपानन, पुनासी, खसपेका पंचायत के अंतर्गत बने कलस्टरों का अवलोकन कर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, देवघर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निदेष दिया.

इसके अलावे मोहनपुर प्रखण्ड अंतर्गत तपोवन, रिखिया, रढ़िया व बीचगढ़ा पंचायत के कलस्टरों व बूथों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों में स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को निदेशित किया कि शौचालय और पेयजल की बेहतर व्यवस्था के साथ सभी कलस्टरों पर बिजली व जेनेरेटर की सुविधा भी सुनिश्चित करने की बात कही. इसके अलावे सभी कलस्टरों और मतदान केन्द्रों में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था के साथ सभी मूलभुत सुविधा को सभी केन्द्रों पर ससमय दुरूस्त कर लेने का निदेष दिया.

निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा-व्यवस्था, बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई एवं चुनाव अधिकारियों व पुलिस के जवानों की ठहरने के लिए की गयी अन्य व्यवस्थाओं से भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवगत हुए. साथ हीं क्लस्टर पर की गयी अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कलस्टर अधिकारियों को क्लस्टर पर बेहतर सुविधा के साथ साफ-सफाई के दुरूस्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. इसके अलावे उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों से कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर कई आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया.

इस दौरान उपायुक्त द्वारा बूथों पर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूलभुत सुविधा (. डथ्) के तहत मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाएं जैसे बूथां पर बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प के साथ-साथ मतदाताओं को मिलने वाली सभी सात मूलभुत सविधाओं की वास्तुस्थिति से अवगत हुए. साथ हीं संबंधित अधिकारियों को ससमय आदर्श बूथों के साथ-साथ अन्य सभी बूथों पर मूलभुत सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निदेश दिया गया. इस अलावे उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सभी प्रखण्डों में इवीएम व वीवीपैट संबंधी जानकारी आमजनों को देने का निदेश दिया.

 इसके अलावे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है कि मतदाता के मन में किसी भी प्रकार की शंका न रहे. इसी शंका को दूर करने के लिए हरेक प्रखण्ड में मतदाता जागरूकता अभियान को चलाया जाय. निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त के अलावे जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे.

Web Title : DEPUTY COMMISSIONER FOR ELECTION, POLICE AND SUB DEVELOPMENT COMMISSIONER, DIVISIONAL OFFICE BEARERS INSPECTS ALL THE CLUSTERS AND BOOTHS UNDER THE DISTRICT

Post Tags:

election