छापेमारी में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर ( बिजय कुमार, ब्यूरो, संथाल परगना ) : पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराध कर्मियों के विरूद्ध छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में 4 (रमेश महरा, डब्बलू महरा, हीरालाल महरा, अभिषेक दास) की गिरफ्तारी सारठ थाना अंतर्गत घनघौर से किया गया है जबकि एक संजय प्रसाध वर्मा की गिरफ्तारी देवघर नगर थाना इलाके से की गयी है. जिसपर साईबर थाना बेगलूरु थाना में भी मामला दर्ज है.  

इनके पास कुल 11 मोबाईल हैंड सेट, यूपीआई एप्प एवं ई-वैलेट के साथ 2 पास बुक बरामद किये गये है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये सभी पीङिति से उनके खाते की जानकारी हासिल कर लेते है और फिर पैसे पर हाथ साफ कर लेते है. पुलिस अधीक्षक द्वारा छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को बधाई दी.   

श्रीमती नेहा बाला, पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम, देवघर, स0अ0नि0 निर्भय कुमार सिंह, सारठ थाना,  शिववली प्रसाद गुप्ता, रिर्जव गार्ड, सारठ थाना, आ0/651 बिक्रम पासवान, रिर्जव गार्ड, सारठ थाना, आ0/664 दिनेश चैधरी, रिर्जव गार्ड, सारठ थाना, आ0/53 दिपेश कुमार, झ0स0पु0-05, आ0/104 विक्रम कुमार, झ0स0पु0-05, अशोक कुमार पासवान, झ0स0पु0-05 शामिल थे.  

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने बतलाया कि देवघर पुलिस द्वारा सभी साईबर अपराधी व वांछित अपराधियों का एक समुचित डाटा बैस तैयार किया जा रहा है, उनकी तस्वीर के साथ इसके अलावे ऐसे अपराधियों के कौन-कौन जमानतदार हैं, उनका भी डाटा बैस तैयार किया जा रहा है. भविष्य में दुबारा अगर वो क्राइम करता है तो ऐसे में उस जमानतदार पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसके अलावे देवघर पुलिस अब एक नयी रणनीति के तहत कार्य कर रही है व वैसे वांछित अपराधी जिनके उपर हमलोग लगाम लगाने के लिए आर्थिक रूप से उन्हें कमजोर करने का प्रयास कर रहे है. इनके चल और अचल संपति की जानकारी का पता कर ईडी को प्रस्ताव के लिए भेजा जाएगा, क्योंकि ऐसे अपराधी अगर जेल जाते है तो फिर पैसे के बल पर छूट कर घटना को अंजाम देते है, इन्हें आर्थिक रूप से कमजोर करना जरूरी है.  

कुछ और भी महत्वपूर्ण कदम देवघर पुलिस द्वारा उठाये गए है. कुछ अपराधियों को जिला बदर भी किया गया है और कुछ अपराधियों को जेल शिफ्टिंग भी जल्द किया जाएगा. इस दौरान पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की सूचना व सहायता के लिए 100 नम्बर डायल कर सकते है.    


Web Title : FOUR CYBER CRIMINALS ARRESTED IN POLICE RAID

Post Tags: