साइबर अपराध की जांच में सारठ पंहुची जहांनाबाद पुलिस, दर्जनों गांवों में फैला हैं साइबर अपराधियों का जाल

देवघर (सारठ) : साइबर क्राईम के मामले की जांच को लेकर बिहार के जहांनाबाद जिले के कांको थाना पुलिस सारठ पहूंची है. एएसआई अश्वनी सिंह व कांस्टेबल अनील कुमार बेसरा साइबर अपराधी के सत्यापन को लेकर छानबीन की. वहीं पुछने पर बताया कि कांको थाना में साइबर अपराध का मामला दर्ज हैं.  

अनुसंधान में सारठ के युवकों का नाम सामने आया हैं. इसलिए अपराधियों के सत्यानप के लिए सारठ थाना क्षेत्र के कई गांवों में जाकर भी पुछताछ की जायेगी. वहीं विशेष जानकारी देने से इंकर करते हुए कहा कि मामले की अनुसंधान की जा रही हैं.

थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह से समुचित सहयोग की मांग करते हुए कहा कि किसी प्रकार की सफलता मिलने के बाद ही कुछ अधिक जानकारी दी जायेगी. मालुम हो कि थाना क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर आये दिन अन्य प्रदेषों की पुलिस का सारठ आना-जाना लगातार जारी हैं.


Web Title : KANKO POLICE REACHED SARATH TO INVESTIGATE CYBER CRIMES