सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा सातरखरपोस पंचायत में जन जागरूकता अभियान का आयोजन

देवघर : जनसम्पर्क विभाग द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति को सुगम एवं सुलभ रूप से प्राप्त हो, इसके लिए जनसम्पर्कीय कार्य को और भी सुदृढ़ करने की सरकार की योजना है. इसी उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा सातरखरपोस पंचायत में जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.  

इस दौरान वहाँ उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी एवं लोगों से अपील की गयी कि वे जागरूक हो कर इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें. जब वे इन योजनाओं की समुचित जानकारी प्राप्त कर स्वयं जागरूक होंगें तब उन्हें योजनाओं का लाभ लेने में सहूलियत होगी और वे दूसरों को भी इसकी जानकारी दे पाएँगे.  

इसके अलावा ग्रामीणों को मुख्यमंत्री जनसंवाद से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी गयी एवं बतलाया गया कि किस प्रकार वे मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में अपना आवेदन देकर अपने समस्याओं व शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं और समाधान पा सकते हैं.  

साथ हीं बतलाया गया कि टॉल फ्री नम्बर 181 पर कॉल कर मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में शिकायत दर्ज करवाये, ताकि निष्पादन में संबंधित अधिकारी एवं जनसंवाद केन्द्र को सुविधा हो.  

इसके अलावा मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं यथा-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना,सुकन्या समृद्धि योजना आदि की जानकारी दी गयी एवं उन्हें इसका लाभ लेने हेतु जागरूक करने का कार्य किया गया.  

इस मौके पर सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी पूजा वर्मा, कार्यालय प्रधान राम कुमार साह, कार्यालय कर्मी निर्भय शंकर ओझा, जीआरसी संदीप जमुआर, मुखिया, कम्प्यूटर ऑपरेटर उपेंद्र सिंह, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, सहिया, राजेश कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.


Web Title : PUBLIC AWARENESS CAMPAIGN BY INFORMATION AND PUBLIC RELATIONS DEPARTMENT