मंदिर निर्माण का विरोध कभी नहीं किया : चुन्ना सिंह

देवघर  ( बिजय कुमार, ब्यूरो, संथाल परगना ) : सारठ स्थित रामलला मंदिर के चाहरदिवारी निर्माण के दौरान उपजे विवाद के बाद न्यायलय द्वारा धारा 144 लागु किये जाने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया था. इस बावत बुधवार को पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने पत्रकारों से कहा कि सारठ में मंदिर निर्माण के खिलाफ ना मैं कभी था और ना हूं.  

लेकिन विरोधी नेताओं द्वारा जनता को गुमराह करने व ओछी राजनीतिक लोकप्रियता हासील करते हुये अखबारों में अनाप-षनाप बयान दिया जा रहा है. कहा कि सारठ मैन चैक स्थित जर्जर बजरंगबली मंदिर को उनके द्वारा ही नये सिरे से बनवाया गया है. वहीं विवादित स्थल पर जो राम जानकी मंदिर बना है उसमें भी उनकी सराहनीय योगदान रही है.  

उन्होंने कहा कि वे मंदिर व चाहरदिवारी निर्माण का विरोध नहीं कर रहे है बल्कि न्यायलय द्वारा लगाये गये धारा 144 के उल्लंघन का विरोध कर रहे है. उन्होंने आगे कहा कि सत्ता के नषे में विरोधी नेता कानून की भी धज्जियां उड़ाने में पिछे नहीं रह रहे है. लेकिन सारठ की बुद्धिजीवी जनता सब देख रही है और समय पर समुचित जवाब भी देगी.


Web Title : NEVER OPPOSED TEMPLE CONSTRUCTION : CHUNNA SINGH

Post Tags: