सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): देवघर युवा मतदाता विशेष कर फस्र्ट टाईम वोटर को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से सेंट्रल प्लाजा स्थित बिग बाजार में आज स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया. श्री कुमार ने स्वयं सेल्फी ली एवं अपने फेसबुक एकाउंट पर अपलोड किया.

मौके पर डिस्ट्रिक्ट आइकाॅन मयूरी कुमारी उपस्थित थी और उन्होंने भी युवाओं को मतदान हेतु संदेश देने के उद्देश्य से सेल्फी खींचाया एवं अपने फेसबुक एकाउंट पर अपलोड किया. कार्यक्रम में काफी संख्या में बिग बाजार आगंतुक भी उपस्थित थे और उन्होंने भी बारी-बारी से सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी खींचायी. नोडल पदाधिकारी के द्वारा मीडिया से बात-चीत के क्रम में बताया गया कि यह सेल्फी प्वाइंट विशेष रूप से युवा मतदाताओं के लिए तैयार की गयी है परंतु किसी भी आयु वर्ग के आम व खास व्यक्ति, चाहे वह मतदाता हो या न हा,ें इस प्वाइंट पर आकर सेल्फी खींचा सकते हैं

और उस सेल्फी को अपने फेसबुक एकाउंट पर अपलोड कर सकते हैं. मतदान के ठीक एक दिन पहले तक जिस किसी भी सेल्फी को अत्याधिक लाईक्स मिलेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए लाईक्स पाने वाले फेसबुक एकाउंट पेज का स्क्रीन शाॅट लेकर जारी वाहट्स एप्प नंबर 7979038581, 6202108200 पर भेजना होगा. इसे स्क्रूटनी के उपरांत प्रथम तीन अत्यधिक लाईक्स पाने वाले का चुनाव किया जाएगा एवं

प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. साथ हीं सम्मान स्वरूप नगद राशि की भी घोषणा की जाएगी. सेन्ट्रल प्लाजा, बिग बाजार में लोगों का प्रतिदिन आना लगा रहता है और इस दृष्टिकोण से यह युवाओं को जागरूक करने का बेहतर प्लेटफाॅर्म है. अधिक से अधिक युवा यहाँ सेल्फी ले सकें, इसके लिए एक भोलेंटियर भी तैनात की गयी है.

Web Title : SELFIE POINT OPENING