झमाडा का 30 इंच का पाइप फटने से झरिया में नही हुई जलापूर्ति

धनबाद:  जोड़ापोखर. झमाडा जल संयंत्र केन्द्र जामाडोबा से झरिया जल मीनार को जाने वाले 30 इंच का पाइप बुधवार की रात जीतपुर के समीप अचानक फट जाने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. जानकारी मिलने पर गुरुवार को सुबह मजदूरों ने प्लांट बंद कर पाइप मरम्मत कार्य शुरू कर दिया. शाम तक मरम्मत  पूरा कर लिया. उसके बाद झरिया के लिए पानी की सप्लाई शुरू की गई. जल संयंत्र केन्द्र के 12 एमजीडी प्लांट से 30 इंच के पाईप लाईन से झरिया के लिए और 18 इंच पाइप लाइन से भौंरा, पाथरडीह लाइन में पानी की सप्लाई की जाती हैं. पानी की सप्लाई पूरे झरिया क्षेत्र में दिन भर नही हो पाई.

ठण्ड से दामोदर नदी में बह कर आ रहे शैवाल एवम जलकुंभी से आंशिक सप्लाई हो रही है. वही पाईप क्षतिग्रस्त होने से गुरुवार को पूरी तरह पानी की सप्लाई ठप रही. जल संयंत्र केन्द्र के कनीय अभियंता आशुतोष राणा ने बताया कि नदी में शैवाल की सफाई हो गई है. 30 इंच का पाइप लाइन की मरम्मत कार्य भी पूरा कर लिया गया है. शाम से सभी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई शुरू की गई है.