चिरकुंडा मैथन चेकपोस्ट पर 349 कोविड टेस्ट में 5 संक्रमित

निरसा(बंटी झा) :  झारखंड बंगाल सीमा के मैथन स्थित एनएच2 बॉर्डर पर जिला प्रशासन के आदेश अनुसार कोविड टेस्ट शिविर लगाया गया है जहां प्रतिदिन बंगाल से झारखंड आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.   लेकिन यहां कुछ दिनों से जांच के आंकड़े काफी कम होते दिख रहे हैं कारण बंगाल  में लॉक डाउन लागू रहने के कारण. जिसके कारण बंगाल से झारखंड आने वाले लोगों की संख्या काफी कम हो गई है. जिला प्रशासन के द्वारा अनुमान लगाए गए जांच के आंकड़े आये दिन कम हो रहे है. जांच में संक्रमितों की संख्या कभी शून्य भी हो जाती है जो खुशी की बात होती है.   खास बात यह है कि जांच शिविर में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी अधिकारी व कर्मी के सुरक्षा और बचाव को लेकर सरकार द्वारा किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है ना ही सैनिटाइजर दिया जाता है और ना ही मास्क या हैंड ग्लब्स. लेकिन फिर भी आदेशों का पालन कर अपना ड्यूटी निभा रहे है.  

हालांकि मैथन और चिरकुंडा चेकपोस्ट पर रविवार को कुल 349 लोगो का जांच किया गया. जिसमे संक्रमितों की संख्या 5 रहा.

जिसमे चिरकुंडा चेकपोस्ट पर 111 जांच में 2लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और मैथन चेकपोस्ट पर 238 में 3 संक्रमित पाये गए.

जांच के दौरान पाये गए सभी संक्रमितों को निरसा कोविड अस्पताल भेज दिया गया.

दंडाधिकारी बिनोद दास,प्रतीक सिंह,लखन, बिनय, सोमेन, चिन्मय बनर्जी,वंदना रानी मंडल, नूतन कुमारी, सौमिक सेन आदि रहे.