अनवर, डिक्की, शाहबाज, आजाद व हीरा ने नन्हे को मारी गोली

धनबाद:   नया बाजार के महताब आलम उर्फ नन्हे खान की सरेआम हत्या के मामले में  जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह की अदालत में चश्मदीद गवाह जीशान अहमद का बयान दर्ज किया गया. बयान में जीशान ने घटना का समर्थन किया. जीशान ने कहा कि घटना के वक्त वह रेस्टोरेंट में खाना खाने जा रहा था. नन्हे उसके आगे मोटरसाइकिल से जा रहा था कि अलीनगर के समीप अनवर, डिक्की, शाहबाज, आजाद और हीरा ड्राइवर ने उन्हें गोली मार दी. जीशान ने बताया कि वह प्रिंस के घर के समीप था, तो उसी समय प्रिंस की मां और पिता जोर-जोर से चिल्लाकर कह रहे थे कि पूरे धनबाद में मेरा बेटा प्रिंस का साम्राज्य चलेगा. दूसरा रंगदारी नहीं कर सकता. बचाव पक्ष की ओर से वरीय अधिवक्ता ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह और उदय कुमार भट्ट ने गवाह का प्रतिपरीक्षण किया. समय कम रहने के कारण आज जीशान का प्रतिपरीक्षण पूरा नहीं हो सका. कोर्ट ने प्रतिपरीक्षण के लिए 23 नवंबर की तारीख निर्धारित की है. बताते चलें कि 24 नवंबर 2021 की दोपहर 3. 20 बजे दो बाइकों पर सवार चार शूटरों ने बुलेट से जा रहे 37 वर्षीय नन्हे पर गोलियां बरसाई थीं. घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से भाग गए थे. इस संबंध में बैंक मोड़ थाने में केस दर्ज किया गया था. कांड का मुख्य गवाह प्रिंस खान आज भी फरार है.