आज से जसीडीह-बांका होकर चलेगी वनांचल

धनबाद:   अंडाल में चल रहे यार्ड रिमाडलिंग के कार्य के मद्देनजर रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस को 29 नवंबर तक बदले रूट से चलाने की घोषणा हुई है. 23 से 29 नवंबर तक रांची से खुलने वाली वनांचल को धनबाद के आगे कुल्टी लिंक, जसीडीह, बांका होकर भागलपुर भेजा जाएगा. बदले रूट पर ट्रेन बांका, मधुपुर और चित्तरंजन में रुकेगी. वापसी में भी 29 नवंबर तक ट्रेन बदले रूट से चलेगी.